Mahindra XUV 3XO Bookings: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को भारत में पेश किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इस नए मॉडल में कई बेस्ट इन क्लास और फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स मिलते हैं। नई एसयूवी, पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। आज से (15 मई 2024) इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। बुकिंग्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। नई XUV 3XO का सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet और Hyundai Venue से होगा।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो नई XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका दूसरा इंजन भी 1.2L टर्बो पेट्रोल वाला है जो 96kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसका तीसरा 1.5L टर्बो डीजल इंजन 86Kw की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं और 21.2 km/l तक की माइलेज ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स के साथ Maruti Fronx के दो वेरिएंट हुए लॉन्च, जानें कीमत
डिजाइन और फीचर्स
नई XUV 3XO में 80 के डिजाइन में नयापन देखने को मिलता है। सामने से इसका डिजाइन बोल्ड है। जबकि साइड और पीछे से इसके डिजाइन में प्रीमियम फील मिलता है। इस गाड़ी में 26.03 cm की ट्विन HD स्क्रीन दी गई है और यह एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, सबसे बड़ा सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्पेस के मामले में भी यह एक बढ़िया एसयूवी है। डेली यूज़ के अलावा इसके साथ लॉन्ग ड्राइव का भी मज़ा आप ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Grand Vitara और Seltos को छोड़कर ग्राहकों ने जमकर खरीदी Hyundai की ये SUV