Kia ने भारत में अपनी नई Syros को हाल ही लॉन्च किया है। करीब 20 हजार से ज्यादा इसे बुकिंग मिल चुकी हैं। लेकिन बिक्री के मामले में इस गाड़ी का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं गया जितना कंपनी को उम्मीद थी। पिछले महीने Kia Syros की सिर्फ 5425 यूनिट्स की बिक्री हुई। टॉप 10 कॉम्पैक्ट कारों की लिस्ट में इसमें 8वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। सातवें नंबर पर Kia sonet रही है जिसकी पिछले महीने 7,598 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं जबकि 7861 यूनिट्स की बिक्री करके Mahindra XUV 3XO 6th नंबर पर है। अगले 2-3 महीने यह साफ हो जाएगा कि Syros बाजार हिट होगी या फ्लॉप…. आइये जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स…
Kia Syros की कीमत और फीचर्स
Kia Syros में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो इसका 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 18.20 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 17.68 kmpl का माइलेज देगी। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला 17.65 kmpl का माइलेज देगी।
ये माइलेज पेपर्स पर है लेकिन असल ड्राइविंग में यह माइलेज कम ही मिलेगी। kia Syros की एक्स-शोरूम 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस का डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता। लेकिन इसमें स्पेस आपको अच्छा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ला रही है 3 नई हाइब्रिड कारें, 35km के पार होगी माइलेज!
Mahindra XUV 3XO बिक्री में चमकी
Mahindra XUV 3XO की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस SUV का डिजाइन इम्प्रेस करता है। यह कॉम्पैक्ट है। तंग गलियों में इसे आसानी से निकाला जा सकता है। स्पेस और फीचर्स के मामले में यह बढ़िया एसयूवी है। XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है।
इसके अलावा इसका दूसरा इंजन भी 1.2L टर्बो पेट्रोल वाला है जो 96kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसका तीसरा 1.5L टर्बो डीजल इंजन 86Kw की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं और 21.2 km/l तक की माइलेज ऑफर करते हैं। सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।
सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, सबसे बड़ा सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गये हैं। डेली यूज के अलावा इसके साथ लॉन्ग ड्राइव का भी मजा आप ले सकते हैं। कीमत और फीचर्स के मामले में यह वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित होती है।
Mahindra XUV 3XO EV की तैयारी
महिन्द्रा जल्द ही बाजार में XUV 3XO का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। सोर्स के मुतबिक XUV 3XO EV फुल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इस गाड़ी की संभावित कीमत 13-15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon EV से होगा। देश में महिंद्रा की EVs को काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 35Km का माइलेज, हाइब्रिड इंजन, आ रही है नई Maruti Wagon R, कीमत हुई लीक