Mahindra XEV 9S: महिंद्रा ने अपनी अगली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV का नाम ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है Mahindra XEV 9S. यह कंपनी की एक बड़ी, दमदार और असली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो महिंद्रा के एडवांस्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है. डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, यह एसयूवी महिंद्रा के इलेक्ट्रिक सफर में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है.
बॉर्न इलेक्ट्रिक डिजाइन के साथ नई पहचान
XEV 9S की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी पेट्रोल या डीजल कार के प्लेटफॉर्म से री-इंजीनियर नहीं किया गया है. बल्कि, इसे शुरू से ही इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में डिजाइन किया गया है. इसका फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर न केवल कैबिन में ज्यादा स्पेस देता है बल्कि इससे गाड़ी का सेंटर ऑफ ग्रैविटी भी नीचे रहता है, जिससे ड्राइविंग स्टेबिलिटी और आराम दोनों बढ़ जाते हैं.
स्पेस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
यह एसयूवी खास तौर पर उन परिवारों के लिए बनाई गई है जो बड़ी कार और ज्यादा स्पेस की तलाश में रहते हैं. स्लाइडिंग सेकंड-रो सीट्स और फ्लेक्सिबल इंटीरियर लेआउट की वजह से हर पैसेंजर को फर्स्ट-क्लास कम्फर्ट मिलता है. चाहे लंबी रोड ट्रिप हो या फैमिली आउटिंग XEV 9S हर जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
पावर और प्रेजेंस का मिक्स
महिंद्रा का दावा है कि XEV 9S सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी दमदार होगी. पावर, प्रेजेंस और प्योर इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस को एक साथ लाने वाली यह एसयूवी, महिंद्रा के Born Electric विजन की असली झलक पेश करती है.
Scream Electric इवेंट में होगा ग्लोबल डेब्यू
दुनिया इस एसयूवी की पहली झलक 27 नवंबर 2025 को देखेगी, जब महिंद्रा इसे बेंगलुरु में आयोजित होने वाले ‘Scream Electric’ इवेंट में पेश करेगी. यह इवेंट महिंद्रा के ऑल-इलेक्ट्रिक सफर के एक साल पूरे होने का जश्न होगा, जिसमें कंपनी अपने बढ़ते INGLO पोर्टफोलियो को भी प्रदर्शित करेगी.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर 2025 में गाड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री: सबसे ज्यादा खरीदी गई TATA की ये कार, जानें कौन-सी कंपनी टॉप पर?










