---विज्ञापन---

ऑटो

Mahindra XEV 9S: अगले वीक लॉन्च हो रही 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, ADAS लेवल-2, 7-सीटर लेआउट जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 17, 2025 10:26
CAR
Photo-X

Mahindra XEV 9S: महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को लेकर लगातार टीजर जारी कर रहा है. जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख 27 नवंबर करीब आ रही है, कंपनी इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV के कई पक्के फीचर्स सामने ला चुकी है. अब तक मिले अपडेट्स से साफ है कि XEV 9S अपने सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का मजबूत पैकेज लेकर आने वाली है.

ट्रिपल स्क्रीन सेटअप- एक साथ तीन डिस्प्ले का अनुभव

महिंद्रा XEV 9S में वही ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट मिलेगा जो पहले XEV 9e में दिखा था. इसमें पहली स्क्रीन ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगी, दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम और तीसरी को-ड्राइवर के लिए एक अलग एंटरटेनमेंट स्क्रीन. इससे फ्रंट के दोनों पैसेंजर एक आधुनिक और प्रीमियम डिजिटल अनुभव ले सकेंगे.

---विज्ञापन---

स्लाइडिंग सेकंड-रो सीट- तीसरी लाइन के लिए भी बेहतर स्पेस

महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि XEV 9S में स्लाइडिंग सेकंड-रो सीट का फीचर दिया जाएगा. इससे बीच और आखिरी पंक्ति में बैठने वाले यात्रियों को ज्यादा पैर-space और बेहतर कम्फर्ट मिलेगा. 7-सीटर SUVs में यह फीचर काफी उपयोगी माना जाता है.

प्रीमियम Harman Kardon साउंड सिस्टम

XEV 9S में Harman Kardon का हाई-एंड साउंड सिस्टम दिया जाएगा, जो XEV 9e में भी मौजूद है. साथ ही ड्राइवर सीट में पावर्ड एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन भी मिलेगा, जिससे सीट सेटिंग बार-बार ठीक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

---विज्ञापन---

पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक- पहले ही टीजर में दिखे फीचर्स

पिछले टीजर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि SUV में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो-होल्ड जैसे फीचर मौजूद होंगे. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि XEV 9S में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क, Vision X AR HUD, मल्टी-ड्राइव मोड्स, वायरलेस चार्जिंग और मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे.

सेफ्टी पैकेज- 7 एयरबैग और ADAS लेवल 2 तक की सुरक्षा

सुरक्षा के मामले में XEV 9S काफी मजबूत पैकेज पेश करेगी. इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, आगे-पीछे पार्किंग सेंसर, TPMS, ESP, ABS और EBD जैसे फीचर मिलेंगे. साथ ही, SUV में लेवल-2 ADAS भी होगा, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाएगा.

सात सीटों वाला लेआउट- ‘Space for Seven’ की पुष्टि

महिंद्रा के ताजा टीजर ने कन्फर्म किया है कि XEV 9S में तीन-रो का सेटअप मिलेगा और यह असली 7-सीटर SUV होगी. साथ ही इसका फ्रंट डिजाइन काफी हद तक XEV 9e जैसा दिखाई दे रहा है, जिससे दोनों मॉडलों की डिजाइन लैंग्वेज में एक समानता दिखती है.

INGLO प्लेटफॉर्म- लंबी रेंज वाली बैटरी का ऑप्शन

यह SUV महिंद्रा के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. उम्मीद है कि इसमें BE 6 और XEV 9e जैसे ही 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक मिलेंगे. कंपनी दावा कर सकती है कि XEV 9S एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा.

ये भी पढ़ें- दिसंबर में नए मिडसाइज SUVs का आगमन, पावर और स्टाइल के साथ आएंगी Kia,से Tata तक की कारें

First published on: Nov 17, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.