Mahindra Thar vs Jeep Wrangler: बिग साइज एसयूवी कार मार्केट का नया क्रेज हैं। इन हाई एंड कारों में 4 व्हील ड्राइव मिलता है, जिससे खराब रास्तों या पहाड़ों पर यह हाई परफॉमेंस देती हैं। इसी सेगमेंट में दो धांसू एसयूवी हैं Mahindra की Thar और Jeep Wrangler. आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Mahindra Thar
यह दमदार एसयूवी बाजार में 10.98 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इस धांसू कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 152 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क मिलता है। इस बिग साइज कार में 2.2- लीटर डीजल और 1.5-लीटर डीजल का भी विकल्प मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल हेलोजन हेडलाइट और LED डीआरएल मिलते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
थार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है। Mahindra Thar का टॉप मॉडल 16.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाजार में इसके दो वेरिएंट AX(O) और LX आते हैं। इसमें छह कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS सिस्टम मिलता है। जल्द ही कंपनी की 5 डोर एसयूवी भी लॉन्च होगी।
Jeep Wrangler
यह शानदार कार शुरुआती कीमत 60.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह जानदार कार 268 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 8 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव मिलता है। एसयूवी में सिग्नेचर सेवन-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प्स, फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी डीआरएल जैसे एडवांस फीचर्स मिलता है।
18-इंच के बड़े अलॉय व्हील
Jeep Wrangler में 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार के टेल-गेट पर एक स्पेयर व्हील दिया गया है। इसमें एलईडी टेल लाइट्स 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। एसयूवी में वॉयस कमांड सिटस्म, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट और सात इंच की MID का फीचर मिलता है।