Mahindra Thar.e: नागालैंड के शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता तेमजेन इम्ना अकसर सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर वायरल होते रहते हैं। इस बार उन्होंने नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra Thar.e के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि कंपनी के प्रबन्ध निर्देशक आनंद महिंद्रा भी बिना जवाब दिए रह न सके।
आनंद महिंद्रा भी जवाब देने से नहीं रुके
तेमजेन इम्ना ने नई Mahindra Thar.e की फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ पर शेयर करते हुए कहा “बिग ब्रो @ आनंदमहिंद्रा, ये तो नेक्स्ट लेवल है… आपकी टीम को साधुवाद.” इस आनंद महिंद्रा भी रुके नहीं, उन्होंने जवाब में लिखा “हे छोटे ब्रो… आखिर आपके लेवल तक पहुंच गए! जब कार लॉन्च होगी तब आपको राइड पर ले चलेंगे.’
Big Bro @anandmahindra, ye toh next level hai.
Kudos to your team 🫡 pic.twitter.com/xJ8LLTNrVW
---विज्ञापन---— Temjen Imna Along(Modi Ka Parivar) (@AlongImna) August 17, 2023
Mahindra Thar.e न्यू जेनरेशन कार
सोशल मीडिया पर दोनों की यह बातचीत चर्चा का विषय बनी हुई है। नेटिजन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग महिंद्रा की गाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं। अगले कुछ सालों में कंपनी को न्यू जेनरेशन कार बनाने वाली बेस्ट कंपनी होने का दावा पेश कर रहे हैं।
Hey Cho Bro (Chota Bro) @AlongImna Aakhir aapke level tak pahunch gaye! When this is launched, will take you for a spin in it… #TharE https://t.co/3eY8a24e9j
— anand mahindra (@anandmahindra) August 20, 2023
केपटाउन में हुआ था ग्लोबल इवेंट
बता दें बीते 15 अगस्त को कंपनी ने अपनी नई Mahindra Thar.e से पर्दा उठाया है। केपटाउन में हुए एक ग्लोबल इवेंट में कंपनी ने यह पांच डोर नई एसयूवी कार पेश की। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
कंपनी का सस्ता ट्रैक्टर OJA भी लॉन्च
Mahindra Thar.e में 250 kW की पावर मिलने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि यह कार साल 2025 के अंत बाजार में खरीदने के लिए मिलेगी। इलेक्ट्रिक थार के अलावा कंपनी ने अपने नए धांसू पिक अप ट्रक Mahindra Scorpio N Pick-Up को भी लॉन्च किया है। इन दोनों के अलावा अपने ग्लोबल इवेंट में कंपनी ने सस्ता OJA ट्रैक्टर भी लॉन्च किया OJA शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इसमें 27 हॉर्स पावर की है।