Mahindra ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये की शुरू होती है। इसका सीधा मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon से है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। वैसे तो इसमें कई वेरिएंट आपको मिल जायेंगे लेकिन सबसे ज्यादा बुकिंग्स इसके AX5और AX5 L वेरिएंट को मिली है। कीमत की बात करें तो इसमें AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये जबकि AX5 L वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है। जिस कीमत और फीचर्स के साथ यह एसयूवी आती है उसे लिहाज से यह वैल्यू फॉर मनी साबित हो रही है।
महिंद्रा हर महीने नई XUV 3XO की 9,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। 10,000 यूनिट्स पहले ही बनकर रेडी हैं। कंपनी इसके वेटिंग पीरियड काफी कम करना चाहती है। नई XUV 3XO की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। सोर्स के मुतबिक इसका वेटिंग पीरियड करीब 6 महीने तक जा सकता है।
60 मिनट 50,000 बुकिंग्स
जब पहली बार XUV 3XO की बुकिंग्स ओपन हुई थी तब महज 10 मिनट में इसे 27,000 बुकिंग्स मिली थी जबकि 60 मिनट 50,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग्स हो गई थी। अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में इस गाड़ी को किस हद तक लोग खरीदना चाहते हैं।
3 इंजन ऑप्शन
इंजन की बात करें तो नई XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका दूसरा इंजन भी 1.2L टर्बो पेट्रोल वाला है जो 96kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसका तीसरा 1.5L टर्बो डीजल इंजन 86Kw की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं और 21.2 km/l तक की माइलेज ऑफर करते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, सबसे बड़ा सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसकी सभी सीटें आरामदायक हैं और स्पेस आपको इस गाड़ी में काफी बढ़िया मिल जाता है। सामान रखने के लिए इसमें 364 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जहां आप काफी सामन रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हाथ से जाने न पाए मौका! मारुति इन 4 कारों पर दे रही है 68 हजार रुपये का डिस्काउंट