---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio N के सभी वेरिएंट में नहीं है ये सेफ्टी फीचर, जाने SUV के कौन से मॉडल को लेने में फायदा?

Mahindra Scorpio N में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 15, 2024 20:40
Share :
Mahindra Scorpio crash test
Mahindra Scorpio crash test

Mahindra 5 star safety rating cars details in hindi: महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस रेंज में कई गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी की सिटी के लिए 2 व्हील और ऑफ रोडिंग के लिए 4 व्हील ड्राइव कारें आती हैं। बता दें 4 व्हील में कार को हाई परफॉमेंस बनाने के लिए लिए चारों पहियों में पावर सप्लाई होती है। इसके अलावा महिंद्रा अपनी गाड़ियों में फैमिली के लिए लॉन्ग रूट पर Safe राइडर देने के लिए जाना जाता है। लेकिन कंपनी की क्रैश टेस्ट में सभी 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का इम्पोर्टेन्ट सेफ्टी फीचर नहीं आता है। आइए आपको बताते हैं कि ये ईएससी होता क्या है और इसके क्या फायदे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल नहीं हो तो तेज स्पीड में पलट सकती है आपकी कार

वैसे तो कार में एयरबैग, डिस्क ब्रेक और अन्य कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) कार का महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स होता है। ये सिस्टम सेंसर से ऑटोमैटिक रूप से काम करता है। ये कार की स्टीयरिंग व्हील से जुड़ा होता है और इसका काम कंप्यूटर कंट्रोल के जरिए कार की ब्रेकिंग को नियंत्रित करना है। आसान भाषा में बताएं तो जब कभी ड्राइवर तेज रफ्तार में खासकर कार मोड़ते हुए ब्रेक लगाता है तो ये कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है और कार को पलटने से रोकता है। कई बार कार कंपनियां अपने किसी एक या दो वेरिंएट की कॉस्ट कंटिंग के लिए इस सिस्टम को कार से हटा देती हैं और इसे लगाने का ऑप्शन देती हैं। बता दें ऑप्शनल लगवाने पर इसका खर्च करीब 50000 रुपये तक आता है।

---विज्ञापन---

 

Mahindra Scorpio N के Z2 Diesel 2WD MT और Z4 Petrol MT समेत चार वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का फीचर नहीं मिलता है।

Which Mahindra Scorpio N have ESP?
Variant Price ESP
Z2 Petrol MT 13.60 Lakh No
Z2 Diesel 2WD MT 14.00 Lakh No
Z2 Petrol MT (E) 14.10 Lakh Yes
Z2 Diesel MT (E) 14.50 Lakh Yes
Z4 Petrol MT 15.24 Lakh No
Z4 Diesel 2WD MT 15.65 Lakh No
Z4 Petrol MT (E) 15.74 Lakh Yes
Z4 Diesel MT (E) 16.15 Lakh Yes
Z6 Diesel 2WD MT 16.61 Lakh Yes
Z4 Petrol AT 16.80 Lakh Yes
Z8 S Petrol MT 16.99 Lakh Yes
Z4 Diesel 2WD AT 17.30 Lakh Yes
Z8 S Diesel MT 17.99 Lakh Yes
Z4 Diesel 4WD MT 18.01 Lakh Yes
Z6 Diesel 2WD AT 18.30 Lakh Yes
Z8 S Petrol AT 18.49 Lakh Yes
Z4 Diesel 4WD MT (E) 18.51 Lakh Yes
Z8 Petrol MT 18.64 Lakh Yes
Z8 S Diesel AT 18.99 Lakh Yes
Z8 Diesel 2WD MT 19.10 Lakh Yes
Z8 Petrol AT 20.15 Lakh Yes
Z8L Petrol MT 20.37 Lakh Yes
Z8L (6S) Petrol MT 20.62 Lakh Yes
Z8 Diesel 2WD AT 20.63 Lakh Yes
Z8L Diesel 2WD MT 20.78 Lakh Yes
Z8L (6S) Diesel MT 21.12 Lakh Yes
Z8 Diesel 4WD MT 21.37 Lakh Yes
Z8L Petrol AT 21.79 Lakh Yes
Z8L (6S) Petrol AT 21.98 Lakh Yes
Z8L Diesel 2WD AT 22.24 Lakh Yes
Z8L (6S) Diesel AT 22.48 Lakh Yes
Z8L Diesel 4WD MT 22.98 Lakh Yes
Z8 Diesel 4WD AT 23.09 Lakh Yes
Z8L Diesel 4WD AT 24.54 Lakh Yes

 

Mahindra Scorpio N में इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

इस बिग साइज कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये धाकड़ कार 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन में आती है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

 

 

Mahindra Scorpio N में ये फीचर्स भी आते हैं

  • कंपनी का दावा है कि ये कार 15 kmpl की माइलेज देती है।
  • इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।
  • हाई पिकअप के लिए कार का इंजन 200bhp की पावर जनरेट करता है।
  • कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार में कम्फर्टेबल राइड के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon में मिलेगा महंगी गाड़ियों वाला ये फीचर, मानसून में कार चलाने का दोगुना होगा मजा…

ये भी पढ़ें: अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 15, 2024 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें