Mahindra Scorpio N Pick-Up: महिंद्रा ने पिक अप सेगमेंट में वाइल्ड एंट्री ली है। कंपनी ने साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में एक मेगा इवेंट में Mahindra Scorpio N Pick-Up को पेश किया है। इस इवेंट में कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी Mahindra Thar.e का इलेक्ट्रिक अवतार भी दिखाया है।
नया OJA ट्रैक्टर भी लॉन्च किया
Mahindra Scorpio N Pick-Up में II जेनरेशन व्हीकल है। वहीं, Mahindra Thar.e में भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान द्वारा कंपोज 75 साउंड मिलेंगे। जिसे यात्री दरवाजे खोलने, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स में फील करेंगे।कंपनी ने 15 अगस्त को FutureScape नाम से हुए इस इवेंट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया Logo भी पेश किया है। इसके साथ ही दमदार नया OJA ट्रैक्टर भी लॉन्च किया है। टैक्टर में लगभग 27 हॉर्स पावर की पावर मिलेगी। यह ट्रैक्टर शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
OJA टैक्टर में 40 हॉर्स पावर का ऑप्शन
OJA टैक्टर में 40 हॉर्स पावर का भी ऑप्शन मिलेगा, जो 7.35 लाख रुपये रुपये एक्स-शोरूम में आएगा। बता दें Mahindra के नए Scorpio-N Pick-Up को लेकर ऑफ रोडिंग के शौकीन काफी उत्साहित हैं। इसमें खराब रास्तों में हाई पावर के साथ आरामदायक सफर का भी आनंद मिलेगा।
Mahindra Scorpio N Pick-Up में 2500 mm से ज्यादा व्हीलबेस
कंपनी अब यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और एशियाई बाजारों में धीरे-धीरे पैर पसार रही है। Mahindra Scorpio N Pick-Up में 2500 mm से ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने का अनुमान है।
यह कंपनी का 4 वहील ड्राइव व्हीकल है
यह कंपनी का 4 वहील ड्राइव व्हील है, जो हाई पावर जेनरेट करता है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। पिक अप में 5 कनेक्टिविटी और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें 2 लीटर इंजन मिलेगा।
Mahindra Scorpio N Pick-Up में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन
Mahindra Scorpio N Pick-Up में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलने का अनुमान है। इस हैवी लोड क्षमता वाले व्हीकल में 200 से अधिक बीएचपी की पावर और बड़े टायर दिए जाएंगे। इसमें Scorpio N की तरह बड़े लाइटें और बोल्ड लुक मिलेगी।