---विज्ञापन---

Lexus ने उठाया अपनी नई धांसू एसयूवी कार से पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Lexus LBX: जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी धाकड़ एसयूवी कार Lexus LBX से पर्दा उठाया है। कंपनी की यह सबसे छोटी साइज की एसयूवी कार है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। कार में बड़ा 332 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। जानदार कार में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन Lexus LBX में पैरेलल हाइब्रिड […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 15, 2023 12:32
Share :
Lexus LBX price, Lexus LBX mileage, auto news suv cars
फाइल फोटो

Lexus LBX: जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी धाकड़ एसयूवी कार Lexus LBX से पर्दा उठाया है। कंपनी की यह सबसे छोटी साइज की एसयूवी कार है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। कार में बड़ा 332 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

जानदार कार में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन

Lexus LBX में पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। इस जानदार कार में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। Lexus LBX में रियर साइड में स्पॉइलर, स्टाइलिश एलईडी टेललाइट दी गई है।

---विज्ञापन---

2,580 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है

लेक्सस ने अपनी इस दमदार नई कार को टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इस जबरदस्त कार की लंबाई 4,190 एमएम, चौड़ाई 1,825 एमएम और ऊंचाई 1,560 एमएम की है। इसमें 2,580 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे कंट्रोल करना और संकरी जगह से मोड़ना आसान है।

ये भी पढ़ेंः जुलाई से नॉन-EV दोपहिया वाहनों का पंजीकरण नहीं होगा, दिसंबर से कारों का भी बंद!

---विज्ञापन---

12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले

इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 9.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Lexus LBX में 134 bhp की पावर और 185 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार महज 9.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 18-इंच बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। कार के साइड्स पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है।

एयरबैग और एबीएस जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर 

कार में एयरबैग, एबीएस और ADAS जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। बता दें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 10, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें