---विज्ञापन---

बाबा रामदेव जिस कार को चलाते दिखे उसमें है यह अनोखा सीटिंग अरेंजमेंट, जानें कार की कीमत और शानदार फीचर्स

Land Rover Defender 130: इंटरनेट पर अकसर सेलिब्रिटी अपनी महंगी गाड़ियों के साथ वायरल होते हैं। लेकिन इस बार योग गुरु बाबा रामदेव 1.41 करोड़ रुपये कीमत की कार को चलाते हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बाबा जिस कार को चलाते दिख रहे हैं वह है […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 27, 2023 19:57
Share :
Land Rover Defender 130 Price, Land Rover Defender 130 mileage, auto news, baba ramdev
फाइल फोटो

Land Rover Defender 130: इंटरनेट पर अकसर सेलिब्रिटी अपनी महंगी गाड़ियों के साथ वायरल होते हैं। लेकिन इस बार योग गुरु बाबा रामदेव 1.41 करोड़ रुपये कीमत की कार को चलाते हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बाबा जिस कार को चलाते दिख रहे हैं वह है Land Rover Defender 130.

स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट जिससे मिलती है धाकड़ फ्रंट विजिबिलिटी 

इस धाकड़ कार में 3 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 6 सिलिंडर इंजन है जो 400 hp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 300hp और 650Nm का पावर जेनरेट करता है। Land Rover Defender 130 की खासियत यह है कि इसमें स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट है। दरअसल, कार की सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर उठाकर बनाया गया है। इससे फ्रंट विजिबिलिटी इम्प्रूव हो गई है।

---विज्ञापन---

 

यह 8 सीटर कार है, जिसमें दो वेरिएंट HSE और X मॉडल मिलते हैं

इस धांसू कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में माइल्ड हाइब्रिड असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। बता दें बातार में Land Rover दो अन्य वेरिएंट Defender Defender 90 और Defender 110 में भी उपलब्ध है। Land Rover Defender 130 शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1.41 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। यह 8 सीटर कार है, जिसमें दो वेरिएंट HSE और X मॉडल मिलते हैं।

Land Rover Defender 130 Price, Land Rover Defender 130 mileage, auto news, baba ramdev

फाइल फोटो

कार के फ्रंट में दो और पीछे दोनों रो में तीन-तीन सीट हैं

इस SUV की लंबाई 5,358mm है। Land Rover Defender 130 1.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का फीचर मिलता है। कार में 3,022 mm का बड़ा व्हीलबेस है। कार में 2,516 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। कार के फ्रंट में दो और पीछे दोनों रो में तीन-तीन सीट हैं। पीछे के दोनों रो को फोल्ड किया जा सकता है।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 20 इंच का अलॉय व्हील 

SUV में फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम है। इसमें 1 वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 20 इंच का अलॉय व्हील दिया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 27, 2023 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें