Land Rover Defender 130: इंटरनेट पर अकसर सेलिब्रिटी अपनी महंगी गाड़ियों के साथ वायरल होते हैं। लेकिन इस बार योग गुरु बाबा रामदेव 1.41 करोड़ रुपये कीमत की कार को चलाते हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बाबा जिस कार को चलाते दिख रहे हैं वह है Land Rover Defender 130.
स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट जिससे मिलती है धाकड़ फ्रंट विजिबिलिटी
इस धाकड़ कार में 3 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 6 सिलिंडर इंजन है जो 400 hp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 300hp और 650Nm का पावर जेनरेट करता है। Land Rover Defender 130 की खासियत यह है कि इसमें स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट है। दरअसल, कार की सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर उठाकर बनाया गया है। इससे फ्रंट विजिबिलिटी इम्प्रूव हो गई है।
बाबा रामदेव चलाते दिखे 1.4 करोड़ की लैंड रोवर
◆ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#BabaRamdev | Baba Ramdev Car | Ramdev Land Rover pic.twitter.com/NsTx1FzKdm
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 25, 2023
यह 8 सीटर कार है, जिसमें दो वेरिएंट HSE और X मॉडल मिलते हैं
इस धांसू कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में माइल्ड हाइब्रिड असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। बता दें बातार में Land Rover दो अन्य वेरिएंट Defender Defender 90 और Defender 110 में भी उपलब्ध है। Land Rover Defender 130 शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1.41 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। यह 8 सीटर कार है, जिसमें दो वेरिएंट HSE और X मॉडल मिलते हैं।
कार के फ्रंट में दो और पीछे दोनों रो में तीन-तीन सीट हैं
इस SUV की लंबाई 5,358mm है। Land Rover Defender 130 1.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का फीचर मिलता है। कार में 3,022 mm का बड़ा व्हीलबेस है। कार में 2,516 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। कार के फ्रंट में दो और पीछे दोनों रो में तीन-तीन सीट हैं। पीछे के दोनों रो को फोल्ड किया जा सकता है।
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 20 इंच का अलॉय व्हील
SUV में फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम है। इसमें 1 वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 20 इंच का अलॉय व्हील दिया जा रहा है।