Lamborghini Urus SE भारतीय कार बाजार में लॉन्च ही गई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये रखी गई है। खास बात ये है कि पेट्रोल इंजन के साथ यह प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस है। Urus SE को सबसे पहले अमेरिका में लेम्बोर्गिनी लाउंज, NYC में लॉन्च किया गया था। यह परफॉरमेंस एसयूवी, Urus की सक्सेसर मॉडल है जो कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इतना ही नहीं सेफ्टी का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में…
V8 एडवांस्ड इंजन
नई Lamborghini Urus SE में 3996 cc का ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है, जो प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इसमें 25.9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करता है, जिसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा गया है। यह इंजन 778 bhp और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करत है।
कंपनी का दावा है कि अब Urus SE में 3.13 kg/CV का बेहतर पावर-टू-वेट रेशियो है।नई Urus SE 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है। इसमें लगा इंजन पावरफुल है और चारों व्हील्स को पावर देता है।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV पर 1.89 लाख का डिस्काउंट, Curvv EV लॉन्च होते ही टाटा ने उठाया कदम
स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन
डिजाइन के मामले में नई Lamborghini Urus SE आपको पहली ही नज़र में इम्प्रेस करने का दम रखती है। इसके हुड के नीचे एक अपडेटेड पावरट्रेन फिट किया गया है। इस SUV का सिल्हूट लेम्बोर्गिनी उरुस लाइनअप की तरफ ही दिया गया है। इसमें थोड़ा लंबा बोनट मिलता है, साथ ही इसमें बेहद स्लीक हेडलाइट्स मिलती हैं जो अपनें डिजाइन से इम्प्रेस करती हैं।
इसके बोनट पर नई कैरेक्टर लाइन्स हैं, जो इसे बेहतर एयरोडायनामिक्स लुक देने में मदद करती हैं और इनसे परफॉरमेंस पर भी फर्क पड़ता है साथ ही माइलेज भी बेहतर मिलती है। इसके अलावा रैपअराउंड DRLs के साथ मैट्रिक्स LED तकनीक से लैस किया गया है। Urus SE में नई ग्रिल से लेकर बंपर, और रियर डिफ्यूजर को शामिल किया है।
कमाल के फीचर्स
नई Lamborghini Urus SE के इंटीरियर में कुछ थोड़े बहुत बदलाव किये गये हैं। केबिन में नए डिजाइन वाले AC वेंट, नया पैनल और डैशबोर्ड देखने को है। इस कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि कई फीचर्स से लैस है। इसका UI काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: 7.99 लाख में Citroen Basalt कूपे SUV हुई लॉन्च, 19.5km की माइलेज, बुकिंग्स शुरू