Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

मारुति और हुंडई की रफ्तार कम करने आ रही Kia Picanto, कीमत महज 7 लाख, जानें फीचर्स

Kia Picanto: साउथ कोरियन कंपनी किआ ने भारतीय कार बाजार में तहलका मचाया हुआ है। सेल्टोस, सोनेट या किआ कैरेंस कंपनी के बेड़े में एक से एक बढ़कर कार हैं। अब कंपनी की नजर इंडिया में हैचबैक सेगमेंट में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी धाकड़ कार Kia Picanto का अपडेट […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 12, 2023 13:17
Share :
KIa Picanto price, KIa Picanto mileage, auto news, cars under 7 lakhs, petrol cars
फाइल फोटो

Kia Picanto: साउथ कोरियन कंपनी किआ ने भारतीय कार बाजार में तहलका मचाया हुआ है। सेल्टोस, सोनेट या किआ कैरेंस कंपनी के बेड़े में एक से एक बढ़कर कार हैं। अब कंपनी की नजर इंडिया में हैचबैक सेगमेंट में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी धाकड़ कार Kia Picanto का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल यह कार केवल ग्लोबल मार्केट में मिलती है।

दमदार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

Kia Picanto में दमदार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है। यह कार 83 bhp की पावर और 122 Nm का पीट टॉर्क देगी। इतना ही नहीं कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 100 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।

KIa Picanto price, KIa Picanto mileage, auto news, cars under 7 lakhs, petrol cars

फाइल फोटो

433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार के फीचर्स आर कीमत के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कसार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार के रियर में एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगे। Kia Picanto में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः इस महीने लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny, कीमत से लेकर अन्य खास चीजों पर मारें एक नजर

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Kia Picanto में दोनों तरफ एलईडी लाइट बार मिल सकती है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देंगी। इसके डैशबोर्ड पर एक फ्री-स्टैंडिंग 8 इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 4.2 स्क्रीन मिलेगा। कार के स्टीयरिंग व्हील और अन्य इंटीरियर बिट आउटगोइंग मॉडल के समान हैं। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और ADAS जैसे फीचर मिलेंगे। इंडिया में यह कार Hyundai Grand i10, Tata Tiago, Ford Figo, Volkswagen Polo, Maruti Suzuki Swift से मुकाबला करेगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 05, 2023 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें