अगर आप एक फैमिली कार की तलाश में है तो आपके लिए गुड न्यूज़! किआ इंडिया ने अपनी नई कार ‘Clavis’ का टीजर पेश कर दिया है जारी किया है। नई Clavis को MPV सेगमेंट में ओपेश किया जाएगा। नया मॉडल एक दम नए अंदाज और डिजाइन से लैस होगा। क्लैविस का का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki XL6 और Ertiga से होगा। कंपनी इसे 8 मई को पेश कर सकती है। आइये जानते हैं या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलेगा।
किआ क्लैविस ने टीजर में कुछ खास बातें देखने को मिलती हैं, जैसे इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप देखने को मिलेंगे, साथ ही सेफ्टी के लिए ADAS लेवल 2 भी होगा। इसके अलावा, टीजर में पैनोरमिक सनरूफ और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिखाई दे रहा है। इसमें 6 या 7 सीटर का ऑप्शन मिल सकता है।
कैसा होगा डिजाइन
नई क्लैविस का साइज काफी हद तक मौजूदा कैरेंस की तरह ही होगा। लेकिन इसमें कुछ थोड़े बहुत बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। आगामी मॉडल में फिर से डिजाइन किया गया बंपर, बोनट, रूफ रेल्स और नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट, नए अपहोल्स्ट्री होंगे। फीचर्स की बात करें तो कार में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा।
इंजन ऑप्शन
नई क्लैविस में कैरेंस की तरह ही इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कार में 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिल सकती है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
नई क्लैविस का करें इंतजार?
फिलहाल इस गाड़ी के बारे बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आप इसे बुक करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप गाड़ी को देखें, परखें और एक टेस्ट ड्राइव करके देख लें.. ऐसा करने से आपको गाड़ी अंदाजा लग जायेगा और आप यह समझ पाएंगे कि इसे खरीदना चाहिए या फिर नहीं…
Maruti Ertiga से होगा मुकाबला
नई क्लैविस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा। इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है। सिटी ड्राइव से लेकर लम्वी दूरी के लिए यह एक बढ़िया गाड़ी है।अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: क्यों फटते हैं गाड़ी के टायर? जानें असली कारण, सीरियल नंबर से खुलेंगे सारे राज