Kia Carens: बिग साइज एसयूवी कार घर लाने का सपना सभी रखते हैं। बाजार में किआ सस्ती एसयूवी कार पेश करती है। हम बात कर रहे है Kia Carens की। यह कार शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार के डीजल वर्जन में 21 kmpl का माइलेज मिलता है।
ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन
किआ की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आती है। कार का पेट्रोल वर्जन 16 kmpl की माइलेज देता है। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में छह अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 216 लीटर का धांसू इंजन मिलता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
छह वेरिएंट आते हैं
Kia Carens का टॉप मॉडल 19.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह 6 सीटर कार है, जिसमें छह वेरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury, Luxury (O) और Luxury Plus आते हैं।
कार में आठ मोनोटोन कलर
कार में अलग-अलग तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में आठ मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। Kia Carens में अलग-अलग वेरिएंट में 1482 cc से 1497 cc तक का इंजन मिलता है। यह कार सात सीट के ऑप्शन में भी आती है।
115 PS की पावर
यह किआ की मल्टी पर्पज कार है। इसमें अधिक सामान के साथ छह से सात संख्या में सवारियां सफर कर सकते हैं। कार की बैट सीट को गिराकर इसमें बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। कार का 1.5-लीटर पेट्रोल वर्जन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है।
सेफ्टी के लिए छह एयरबैग
इस धांसू कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग का ऑप्शन
इसमें ईबीडी के साथ एबीएस सिस्टम मिलता है। किआ अपनी इस जबरदस्त कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दे रहा है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग का ऑप्शन है। यह Maruti Ertiga और Toyota Rumion के टक्कर की कार है।