---विज्ञापन---

ऑटो

SUV खरीदारों के लिए खुशखबरी! 2026 में Kia लाने वाली है ये धांसू मॉडल्स

SUV खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. किआ मोटर्स 2026 में भारतीय बाजार के लिए बड़ा दांव खेलने जा रही है. कपंनी अपनी दो नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है. देखते हैं इनकी डिटेल्स और जानते हैं कौन से ये मॉडल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 20, 2025 13:04
kia upcoming Suvs
2026 में किआ मचाएगी धमाल!

Kia Upcoming SUVs: किआ मोटर्स ने बेहद कम समय में भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना ली है और आज यह देश की टॉप-5 कार कंपनियों में शामिल है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 6 मॉडल मौजूद हैं, जिनमें दो इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. अब किआ 2026 में अपने लाइनअप को और मजबूत करने की तैयारी में है. अगले साल कंपनी न सिर्फ नए मॉडल लॉन्च करेगी, बल्कि कुछ मौजूदा गाड़ियों को बड़े अपडेट के साथ पेश करेगी. इनमें सबसे बड़ा और अहम लॉन्च नेक्स्ट जेनरेशन किआ सेल्टोस होने वाला है.

नेक्स्ट जेनरेशन किआ सेल्टोस

---विज्ञापन---

2026 में किआ का पहला ब्लॉकबस्टर लॉन्च बिल्कुल नई जनरेशन की सेल्टोस होगी, जो जनवरी में शोरूम पहुंचने की उम्मीद है. इस नए मॉडल का फ्रंट डिजाइन पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा. इसमें हेडलाइट्स को चौड़ी ग्रिल के अंदर इंटीग्रेट किया गया है, जबकि ऊपरी हिस्से के दोनों किनारों पर लंबी DRL स्ट्रिप्स दी गई हैं. इसके अलावा, कार में नए ज्योमेट्रिक पैटर्न वाले एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.

एक्सटीरियर में मिलेगा ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लुक

---विज्ञापन---

नई सेल्टोस के साइड और रियर प्रोफाइल में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें ज्यादा एंगुलर और स्लीक साइड मिरर, फ्लश इंटीग्रेटेड डोर हैंडल और EV5 से इंस्पायर्ड टेक्निकल डिजाइन वाला पिछला हिस्सा मिलेगा. ये सभी बदलाव मिलकर SUV को ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक देते हैं.

इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा अपग्रेड

नई किआ सेल्टोस का केबिन पहले से ज्यादा क्लीन और अपमार्केट होगा. इसमें किआ ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ नया डैशबोर्ड दिया जाएगा. ड्राइवर के लिए 10-वे पावर एडजस्टेबल सीट मिलेगी, जिसमें पावर लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन भी होगा. इसके अलावा, 21 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स भी इस SUV को खास बनाते हैं.

इंजन ऑप्शंस वही, लेकिन भरोसेमंद

2026 किआ सेल्टोस को मौजूदा मॉडल जैसे ही इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ आएगा. डीजल पसंद करने वालों के लिए 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. पावर और टॉर्क के आंकड़े मौजूदा सेल्टोस जैसे ही रहेंगे.

साल के अंत में आ सकती है किआ सोरेंटो हाइब्रिड

साल 2026 के आखिर में किआ अपनी ग्लोबल D-सेगमेंट SUV सोरेंटो हाइब्रिड को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. यह SUV हुंडई सांता फे हाइब्रिड और टोयोटा हाईलेंडर हाइब्रिड को सीधी टक्कर देती है. इसकी लंबाई 4,815 mm, चौड़ाई 1,900 mm और ऊंचाई 1,700 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,815 mm है. ग्लोबल मार्केट में यह 6 और 7-सीटर ऑप्शन में आती है, लेकिन भारत में इसके सिर्फ 7-सीटर वर्जन के आने की उम्मीद है.

फीचर्स से भरपूर होगी सोरेंटो हाइब्रिड

किआ भारत में सोरेंटो हाइब्रिड को कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश कर सकती है. इसमें लेग सपोर्ट और ड्राइवर साइड पर पावर लम्बर सपोर्ट वाली रिलैक्सेशन कम्फर्ट फ्रंट सीटें, वन-टच स्लाइडिंग और फोल्डिंग सेकंड रो सीटें, स्मार्ट पावर टेलगेट, फिंगरप्रिंट रिकग्निशन, तीनों रो के लिए USB टाइप-C पोर्ट, कस्टमाइजेबल हेड-अप डिस्प्ले और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं.

पावरट्रेन और माइलेज की जानकारी

किआ सोरेंटो हाइब्रिड में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है. ये दोनों मिलकर 176 kW यानी 235 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो पावर को आगे के पहियों तक पहुंचाता है. इंटरनेशनल मार्केट में AWD ऑप्शन मौजूद है, लेकिन भारत में इसके आने की उम्मीद कम है.

ये भी पढ़ें- घने कोहरे में ड्राइविंग कर रहे हैं? इन 5 जरूरी टिप्स से बचेंगे हादसे

First published on: Dec 20, 2025 11:17 AM

Kia
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.