Anand Mahindra Viral Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया शेयर करते रहते हैं, जो सुर्खियों में छा जाता है।
हाल ही में उनका एक नया ट्वीट वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने पुलिस की टांग खींची है। आनंद महिंद्रा का ट्वीट केरल पुलिस के कारनामों से जुड़ा है। जिसमें पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान काटा हैं।
ये है मामला
यह मामला केरल के मल्लापुरम जिले के नीलांचेरी का है। जहां मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213 (5) (ई) के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक के नाम पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने के करण चालान जारी कर दिया गया।
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उठाया बड़ा सवाल
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ये मामला सामने आने के बाद चुटकी लेते हुए कहा कि- और तुम सोचते थे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाने में सबसे बड़ा चैलेंज चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है। इसके साथ ही महिंद्रा ने एक कन्फ्यूजन वाला इमोजी शेयर किया है। साथ ही एक कमेंट में उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या इलेक्ट्रिक वाहन वास्तव में प्रदूषण करते हैं।‘’
अभी पढ़ें – Hyundai Venue N Line: ग्राहकों का टूटा दिल, कंपनी ने कार को लेकर कर दी ऐसी घोषणा
And you thought the biggest challenge to going electric was charging infrastructure? 🙄https://t.co/o6992kvXck
— anand mahindra (@anandmahindra) September 11, 2022
केरल पुलिस का क्या कहना है ?
सोशल मीडिया पर जब एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रदूषण चालान वायरल हुआ तो केरल ट्रैफिक पुलिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह सिर्फ टाइपिंग की गलती थी। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी पेश नहीं कर सका। लेकिन चालान जारी करते समय टाइपिंग की गलती की वजह से लाइसेंस की जगह पीयूसी चालान जारी कर दिया गया।
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By