Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3: भारत में पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड कावासाकी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई निंजा 500 लॉन्च की है। नई कावासाकी निंजा 500 का डिजाइन ZX-6R और निंजा 7 हाइब्रिड जैसी नई कावासाकी स्पोर्ट बाइक से काफी हद तक मिलता जुलता है। कावासाकी इंडिया ने कावासाकी के भारतीय लाइनअप में निंजा 400 को अपग्रेड करते हुए निंजा 500 लॉन्च की है।
कहा जा रहा है कि एक बार जब कावासाकी निंजा 500 की बिक्री शुरू हो जाएगी, तो ये नई मोटरसाइकिल सीधे तौर पर यामाहा आर 3, अप्रिलिया आरएस 457 और केटीएम आरसी 390 जैसे पावरफुल बाइक्स को टक्कर देगी। वहीं आज हम आपको Kawasaki Ninja 500 और Yamaha R3 का फुल कंपैरिजन देंगे और बताएंगे कि आपको कौन-सी बाइक खरीदनी चाहिए।
Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3
दोनों की कीमत
निंजा 500 के लॉन्च प्राइस की बात करें तो कावासाकी इंडिया ने इस नई मोटरसाइकिल को 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। जबकि यामाहा आर3 को सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया गया है और यह 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
LAUNCHED! All-new Kawasaki Ninja 500 has been priced at Rs 5.24 lakh (ex-showroom). It is available in a single Metallic Spark Black paint job. There is a new 451cc twin-cylinder engine producing 45PS and 42.6Nm of torque. It weighs 171kg. @india_kawasaki pic.twitter.com/dDfKGqYQGS
---विज्ञापन---— OVERDRIVE (@odmag) February 21, 2024
कैसे है दोनों का इंजन
इंजन स्पेक्स की बात करें तो निंजा 500 एक नए 451 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है। यह इंजन 45 bhp का पावर आउटपुट और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। वहीं यामाहा आर3 में 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो छह गियर बॉक्स के साथ 42 बीएचपी का पावर आउटपुट और 29.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
दोनों में मिलते हैं दमदार फीचर्स
निंजा 500 का भारतीय वर्जन कावासाकी के राइडोलॉजी ऐप के जरिए से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। साथ ही बाइक में डिजिटल 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है लेकिन इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल या राइडिंग मोड जैसे फीचर्स नहीं मिलते।
Recently #Kawasaki launched in India #Ninja500 at ₹5.24 lakh (ex-showroom, Delhi). It is available only in one colour Metallic Spark Black. It rivals the #YamahaR3 and the #ApriliaRS457. Let’s check out its image gallery! What do you think?#BWPhotos #KawasakiNinja500 pic.twitter.com/Rc472hJZud
— BikeWale (@BikeWale) February 22, 2024
निंजा 500 की तरह, यामाहा आर 3 में भी ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते है। हालांकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर नहीं है जो कावासाकी निंजा 500 में दिया गया है। बाइक डुअल-चैनल एबीएस, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ओवरऑल देखा जाए तो Kawasaki Ninja 500 में यामाहा के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं।