Tata Punch: भारत में जब से मारुति सुजुकी की नई डिजायर को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है तब से किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये संभव हो हुआ , क्योंकि इससे पहले मारुति की किसी भी गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है। खैर यह जांच का विषय है। लेकिन अगर आप अपनी फैमिली के लिए वाकई एक मजबूत SUV लेने की सोच रहे हैं तो एक SUV ऐसी है जो आपके सपने को पूरा कर सकती है। हम बात कर रहे हैं Tata Punch के बारे में…
Tata Punch: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
भारत में गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर अब सरकार ने काफी तेजी दिखाई है। इतना ही नहीं कार कंपनियां भी भर-भर के फीचर्स दे रही हैं। 6.13 लाख रुपये से शुरू होनें वाली टाटा पंच एक शानदार कार है। कम बजट में आने वाली पंच सेफ्टी के मामले में अव्वल है और ये वाकई एक पैसा वसूल कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Test) में पंच को 17 में से 16.45 अंक मिले है जिसके आधार पर इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। जिस कीमत में यह कार आती है उस कीमत में अभी तक ऐसी मजबूत गाड़ी देखने को नहीं मिली।
दमदार इंजन, जबरदस्त माइलेज
Tata Punch में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 18.82 किलोमीटर का माइलेज देती है। इतना ही नहीं Punch में CNG का भी ऑप्शन मिलता है, इसमें भी इंजन वही है पर पावर और टॉर्क में बदलाव किये गये हैं।
CNG मोड पर 72.49 bhp और 103 Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। इसमें दो CNG टैंक लगे हैं, इसमें 210-लीटर का बूट स्पेस मिलता है जोकि अच्छा स्पेस कहा जाता है। यह मॉडल 27 km/kg का माइलेज देता है।
टाटा पंच एक मजबूत कॉम्पैक्ट SUV है जो किफायती दाम में उपलब्ध है लेकिन इसका डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता। उम्मीद है टाटा मोटर्स की तरफ से पंच का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आ सकता है। फिलहाल पंच एक वैल्यू फॉर मनी कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
यह भी पढ़ें: अक्सर ऐसे ग्राहकों को बेवकूफ बनाते हैं कार डीलर्स, डिस्काउंट पर ऐसे लगती है चपत!