Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Hyundai Venue N Line Sports Launch: लॉन्च हो गई ये शानदार कॉम्पैक्ट SUV, कम कीमत में खूबियां उड़ा देंगी होश

Hyundai Venue N Line Sports: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) का एन लाइन स्पोर्ट्स (N Line Sports) लॉन्च कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुई i20 N Line के बाद Venue N Line भारत में Hyundai N Line डिवीजन की दूसरी कार है। हुंडई ने […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 6, 2022 13:27
Share :
Hyundai Venue
Hyundai Venue

Hyundai Venue N Line Sports: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) का एन लाइन स्पोर्ट्स (N Line Sports) लॉन्च कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुई i20 N Line के बाद Venue N Line भारत में Hyundai N Line डिवीजन की दूसरी कार है।

हुंडई ने पहले ही नई हुंडई एन लाइन स्पोर्टी एसयूवी के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और इच्छुक खरीदार हुंडई क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म पर या देश भर में हुंडई सिग्नेचर आउटलेट्स पर 21,000 रुपये में कार ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Hyundai Venue N Line पहले से ही अतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध थी और कंपनी भारतीय बाजार के लिए SUV का खुलासा पहले ही कर चुकी थी।

अभी पढ़ें – अगस्त में इन Two Wheelers ने बनाई भारतीय बाजार में अपनी जगह! ये है लिस्ट

कैसा है Hyundai Venue N Line का इंजन

Hyundai Venue N लाइन को 1.0 Kappa Turbo GDi पेट्रोल इंजन और 2nd Gen 7-Speed DCT के साथ
पेश किया गया है, जोकी 118bhp की अधिकतम पावर और 172 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता
है ।

कैसे है कार के डाइमेंशन्स

2022 Hyundai Venue N Line के डाइमेंशन्स की बात करे तो इस कार में आपको 3995 mm की लम्बाई (Length), 1770 mm की चौड़ाई(Width),2500 mm के व्हीलबेस (Wheel Base ) के साथ 195 mm
का ग्राउंड क्लीरेंस( Graund Clearence ) ऑफर किया गया है।

Front side of venue car

कलर ऑप्शंस

कंपनी ने कार को 3 कलर ऑप्शन में लांच किया है, जो कि थंडर ब्लू (Thunder Blue), शैडो ग्रे (Shadow
Grey) और पोलर व्हाइट (Polar White) है। साथ ही कंपनी ने कार में ब्लैक पेंटेड सन रूफ (Sun Roof )
भी दिए है।

new venue

कैसा है कार का इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इस कार को कंपनी ने और अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए रेड एम्बिएंस लाइट (Red Ambience Light ) प्रदान की है।

अभी पढ़ें Honda Cars पर ऑफर ही ऑफर्स! पाएं 27 हजार रुपये से ज्यादा की छूट

2-step rear reclining seat

साथ ही 8 इंच का इंफोरटेन्मेंट सिस्टम विथ बिल्ट इन नेविगेशन (8-inch infotainment system with in-built navigation), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विथ डिफरेंट थीम्स (Digital instrumental cluster with different themes), ब्लू लिंक कनेक्टिविटी (Blue-Link connectivity), ड्यूल डैश सीएएम विथ डिजिटल स्क्रीन (Dual Dash cam with digital screen ) के साथ-साथ 30 तरह के अन्य कई बदलाव दिए गए हैं।

Full view of interior from side viewpoint

 

क्या है कार की कीमत

हुंडई ने आखिरकार वेन्यू एन-लाइन की कीमतों का खुलासा कर दिया। N6 वेरिएंट को 12.16 लाख रुपये और N8 वेरिएंट को 13.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 06, 2022 01:12 PM
संबंधित खबरें