---विज्ञापन---

24 वेरिएंट में आती है हुंडई की ये SUV, अब आ रही है CNG अवतार में

हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को अब CNG वर्जन में लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेज़ा सीएनजी से होगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 26, 2024 19:47
Share :

Hyundai Venue CNG Update: भारत में CNG कारों की डिमांड पिछले कुछ समय से तेज हुई है। ऐसे में अब कार कपनियां अपने लगभग सभी मॉडल को CNG में उतारने में लगी हैं। एसयूवी सेगमेंट में अब हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को अब CNG वर्जन में लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेज़ा सीएनजी से होगा। भारत में इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत ?
Hyundai Venue CNG की कीमत संभावित कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। जबकि मारुति ब्रेज़ा CNG की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है। माना जा रहा है कि नई Venue CNG की माइलेज 26-27 km/kg हो सकती है। Venue अगर CNG वर्जन में आती है तो इसकी बिक्री बढ़ने की सम्भावना है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर
Venue में तीन इंजन ऑप्शन दिए गये हैं जिनमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये सभी इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

Venue CNG के लिए करें इंतजार?
अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी कार से तय करते हैं तो आपको CNG कारों पर रुख करना चाहिए। CNG कार चलाना काफी किफायती साबित होता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: MG Motor लॉन्च करेगी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, इतनी होगी कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 26, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें