---विज्ञापन---

अगर आपके पास है इस कंपनी की कार तो फ्री होगी सर्विस, ऐसे मिलेगा फायदा

इस कैंप में गाड़ी के 20 पॉइंट चेकअप की सुविधा दी जा रही है, जिसमें मुफ्त कार टॉप वाश चुनने वाले ग्राहकों के लिए मुफ्त पिकअप एवं ड्रॉप जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Sep 14, 2024 12:49
Share :

अगर आपके पास है निसान की कार तो इस गर्मी में आपको AC की सर्विस करवाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए देशभर में दो महीने का मुफ्त एसी चेकअप कैंप शुरू किया है। मुफ्त एसी चेकअप कैंप देशभर में निसान के सर्विस वर्कशॉप में 15 अप्रैल से शुरू हुआ है और 15 जून, 2024 तक चलेगा। इस दौरान सभी ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का भी फायदा भी मिलेगा।

120 सर्विस वर्कशॉप

निसान और डैटसन के सभी ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट के जरिये आसानी से सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है इससे ग्राहकों का ऑनलाइन एक्सपीरियंस मजबूत होगा। निसान के 120 सर्विस वर्कशॉप के पूरे नेटवर्क में चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां निसान और डैटसन ब्रांड के सभी वाहनों को सर्विस मिलती है।

---विज्ञापन---

20 पॉइंट चेकअप

इस कैंप में गाड़ी के 20 पॉइंट चेकअप की सुविधा दी जा रही है, जिसमें मुफ्त कार टॉप वाश और पीएमएस (पीरियॉडिकल मेंटेनेंस सर्विस) चुनने वाले ग्राहकों के लिए मुफ्त पिकअप एवं ड्रॉप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को पार्ट्स/एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट मिलेगा। लेबर चार्ज पर 20% और वैल्यू एडेड सर्विस पर 10% तक की छूट भी मिलेगी। कंपनी सभी ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि उनकी कार इस गर्मी में बेहतर परफॉरमेंस करे।

Magnite पर बड़ा डिस्काउंट

अगर आप अप्रैल के इस महीने में Nissan Magnite खरीदने जा रहे हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है। इस महीने आप इस निसान की Magnite पर पूरे 87,000 रुपये की बचत कर सकते है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर, कैश डिस्काउंट तक शामिल है।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Amit Kumar

First published on: Apr 26, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें