Skoda ने अभी हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को भारत में लॉन्च और जिसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगना भी शुरू हो गई है। लेकिन अगर आप स्कोडा की ही पॉपुलर एसयूवी कुशाक (Kushaq) को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है। कंपनी ने कुशाक पर काफी बड़ा डिस्काउंट अब ऑफर किया है। दिसंबर के इस महीने में कुशाक पर आप पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Kushaq अपने सेगमेंट की एक दमदार SUV है। इस समय इसे खरीदने में आपको काफी फायदा होगा। लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक ही मिलेगा। 1 जनवरी से कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इस डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको स्कोडा डीलरशिप से संपर्क करना होगा। स्कोडा कुशाक का सीधा हुंडई क्रेटा से लेकर मारुति ग्रैंड विटारा से है। आइये जानते हैं इंजन से लेकर इसके फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़ें: स्कूटर की माइलेज तुरंत बढ़ा देगा ये स्पेयर पार्ट, एवरेज कम है तो अभी बदलें
सेफ्टी के 6 एयरबैग्स
सेफ्टी के लिए कुशाक में 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। इसमें 6-स्पीकर्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें आपको सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
दो इंजन ऑप्शन
परफॉरमेंस के लिए स्कोडा कुशाक में 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 115bhp की पावर के साथ है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल जो 150bhp की की पावर के साथ है। ये दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। स्कोडा कुशाक एक 5-सीटर कार है। इसमें सेफ्टी के साथ अच्छे और बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: Ather के फैमिली स्कूटर को 10 दिन में खरीदें, वरना 6000 रुपये तक बढ़ेंगे दाम