---विज्ञापन---

Hyundai की इस कार ने नेक्सन और ब्रेजा को चटा दी धूल, SUV सेगमेंट में बनी नंबर 1, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta: हुंडई की क्रेटा कंपनी की धांसू मिड सेगमेंट एसयूवी कार है। इस कार में किफायती दाम में शानदार फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। यही वजह है कि यह कार पिछले दो माह से बिकने वाली नंबर 1 एसयूवी बनकर उभरी है। जून में क्रेटा के 14,447 यूनिट्स की बिक्री जानकारी के अनुसार बीते […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 17, 2023 14:29
Share :
फाइल फोटो

Hyundai Creta: हुंडई की क्रेटा कंपनी की धांसू मिड सेगमेंट एसयूवी कार है। इस कार में किफायती दाम में शानदार फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। यही वजह है कि यह कार पिछले दो माह से बिकने वाली नंबर 1 एसयूवी बनकर उभरी है।

जून में क्रेटा के 14,447 यूनिट्स की बिक्री

जानकारी के अनुसार बीते जून 2023 में क्रेटा की कंपनी ने कुल 14,447 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि साल 2022 जून में यह संख्या मात्र 13,790 यूनिट्स रही थी। इस लिहाज से इस साल जून में क्रेटा की बिक्री में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीते जून में टाटा नेक्सन के 13,827 और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की कुल 10,578 यूनिट्स बिकीं हैं।

---विज्ञापन---

 

Hyundai Creta price, Hyundai Creta mileage, auto news, cars under 10 lakhs

फाइल फोटो

TATA Nexon के 14,423 यूनिट्स की ब्रिकी

Hyundai Creta की मई 2023 में सबसे अधिक कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि साल 2022 में यह संख्या 10,973 यूनिट्स थी। मई 2023 में दूसरे नंबर पर इसी तरह TATA Nexon रही इस कार की कुल 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि 2022 मई में यह संख्या 14,614 थी।

---विज्ञापन---

Hyundai Creta में दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन

Hyundai Creta में दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 113 bhp की हाई पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर मिलता है। इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प है।

कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन

कार में धांसू सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

21 kmpl की हाई माइलेज देती है कार

कार करीब 21 kmpl की हाई माइलेज देती है। बीते दिनों इंडोनेशिया में कार का डायनमिक ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया था। इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कार में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Hyundai Creta शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में है। इसमें सात वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कार में कनेक्टेड कार टेक के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 17, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें