---विज्ञापन---

11 लाख में आने वाली है यह नई SUV कार, Kia Seltos को देगी टक्कर

Hyundai Creta Facelift: इस नई कार में कंपनी मैटेलिक हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दे सकता है। स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे।

Edited By : Amit Kasana | Oct 21, 2023 08:00
Share :
Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: हुंडई की क्रेटा एसयूवी सेगमेंट की धाकड़ कार है। यह हाई एंड कार है, जिसका स्टाइलिश लुक्स और पावरफुल इंजन इसकी खासियत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसका अपर्डट वर्जन तैयार कर लिया है। यह नया डैशिंग लुक्स मॉडल साल 2024 में पेश किया जाएगा।

टर्बो पेट्रोल वर्जन का भी ऑप्शन 

अनुमान है कि यह नई कार शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार का टॉप मॉडल 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल वर्जन मिलेगा। इसमें टर्बो पेट्रोल वर्जन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें बड़े टायर साइज मिलेंगे।  यह कंपनी की मिडसाइज एसयूवी है।

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift

एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप

इस नई कार में कंपनी मैटेलिक हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दे सकता है। नई क्रेट में स्प्लिट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस किफायती कीमत वाली कार में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम मिलेगा, इससे चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

कार में 360-डिग्री कैमरा

कार में 360-डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट दिया जाएगा। कार 160hp की पावर देगी। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। कार में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेंगे, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देंगे। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलेंग।

नया एडवेंचर एडिशन 

हाल ही में कंपनी ने Hyundai Creta का “Adventure” एडिशन पेश किया था। बाजार में फिलहाल इसके E, EX, S, S+, SX Executive, SX और SX(O) समेत कुल सात वेरिएंट आते हैं। इसमें छह मोनोटोन कलर और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह 5 सीटर कार है, यह कार पेट्रोल पर 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देती है।

कार में पैनोरमिक सनरूफ

कार में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार फ्रंट सीटें जैसे एडवांस फीचर्स मिलते है। इसमें डुअल डैश कैम सेटअप भी मिलता है।

First published on: Oct 21, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें