---विज्ञापन---

SUV सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही Hyundai की यह इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

SUV Cars: इलेक्ट्रिक कार हाई डिमांड पर हैं। इसी के मद्देनजर कार कंपनियां अपने सबसे अधिक बिकने वाले सेगमेंट एसयूवी में ईवी पेश कर रही हैं। महिंद्रा xuv300 इलेक्ट्रिक के बाद अब Hyundai Creta Electric को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट फिलहाल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को पहले […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 30, 2023 13:31
Share :
Hyundai Creta price, Hyundai Creta mileage, cars under 20 lakhs, auto news
फाइल फोटो

SUV Cars: इलेक्ट्रिक कार हाई डिमांड पर हैं। इसी के मद्देनजर कार कंपनियां अपने सबसे अधिक बिकने वाले सेगमेंट एसयूवी में ईवी पेश कर रही हैं। महिंद्रा xuv300 इलेक्ट्रिक के बाद अब Hyundai Creta Electric को लॉन्च करने की तैयारी में है।

टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट

फिलहाल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को पहले चेन्नई और फिर अब हरियाणा के करनाल में स्पॉट करते देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के अंत तक कंपनी अपनी इस कार को पेश कर सकती है। हुंडई की Kona और Ioniq 5 के बाद तीसरी ईवी कार है।

---विज्ञापन---

फुल चार्ज में चलेगी 452 km

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस धांसू कार के पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसमें 39.2 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दे सकती है। कार 134 bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। यह दमदार कार एक बार में फुल चार्ज होने पर लगभग 452 km तक चलेगी।

और पढ़िए – कार चलाते हुए की यह गलती तो है एक्सीडेंट का खतरा, मिरर की गलत सेटिंग से बनता है ब्लाइंड स्पॉट?

---विज्ञापन---

फास्ट चार्जर का ऑप्शन 

कार में सामान्य चार्जर व फास्ट चार्जर दोनों का विकल्प मिलेगा। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत करीब 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में एबीएस, एडीएएस और ESC (Electronic stability control) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ESC का फायदा

जब कार किसी टर्न या ऐसी स्थिति में हो जब चालक का कंट्रोल उस पर खत्म हो जाए तो ईएससी वाहन को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह सेंसर पर काम करता है। सेंसर के जरिए ईएससी को यह जानकारी मिलती है कि किसी वाहन को कितनी स्पीड में चलाया जा रहा है और अगर उसके कंट्रोल खोने का खतरा है तो उसके ब्रेक और स्टेयरिंग को कंट्रोल किया जाए।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 29, 2023 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें