---विज्ञापन---

कार चलाते हुए की यह गलती तो है एक्सीडेंट का खतरा, मिरर की गलत सेटिंग से बनता है ब्लाइंड स्पॉट?

How to Adjust Car Mirrors: कार में इनसाइड और आउटसाइड दोनों व्यू मिरर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। कई बार इनकी सेटिंग सही नहीं होने से ड्राइवर के लिए एक ब्लाइंड स्पॉट बन जाता है। जिससे सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। आइए आपको बताते हैं की इन मिरर की सेटिंग कैसे होनी चाहिए। मैनुअल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 30, 2023 13:30
Share :
car IVRM, car OVRM, auto news, cars news
car mirror

How to Adjust Car Mirrors: कार में इनसाइड और आउटसाइड दोनों व्यू मिरर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। कई बार इनकी सेटिंग सही नहीं होने से ड्राइवर के लिए एक ब्लाइंड स्पॉट बन जाता है। जिससे सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। आइए आपको बताते हैं की इन मिरर की सेटिंग कैसे होनी चाहिए।

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरीके से एडजस्ट

किसी भी कार में पीछे से आ रहे वाहनों को देखने के लिए तीन मिरर होते हैं। एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। ORVMs कार के बाएं और दाएं दोनों तरफ होते हैं। इन्हें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरीके एडजस्ट किया जाने का विकल्प होता है। IRVM कार के अंदर होता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – अब इससे सस्ता और क्या? महज 1574 रुपये देकर इस मोपेड पर भरे फर्राटा, देती है 80 kmpl की हाई माइलेज

car mirror

पीछे का ज्यादा हिस्सा दिखे

ओआरवीएम को इस तरीके से एडजस्ट करना चाहिए जिससे उससे पीछे की सड़क दो-तिहाई तक दिखाई दे। इसके अलावा इनमें थोड़ा सा कार का कोना भी दिखाई दे। वहीं, आईआरवीएम को ऐसे एडजस्ट करें जिससे पीछे की विंडस्क्रीन का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा आपको नजर आए। इसके अलावा ड्राइवर दोनों साइड मिरर ऐसे सेट करने चाहिए जिससे पीछे से ओवरटेक कर रही गाड़ी जब आईआरवीएम में दिखना बंद हो जाए तो साइड मिरर में तुरंत दिखाई दे।

---विज्ञापन---

क्या होता है यह ब्लाइंड स्पॉट?

कई बार ORVM बंद होने, या IRVM और ORVM के सही एडजस्ट नहीं होने से सड़क हादसा हो जाता है। जब कोई वाहन कार के पीछे से ओवरटेक करता है, तब उसे हम आईआरवीएम में देख सकते हैं। लेकिन जैसे ही वह हमारी कार के बराबर आता है तब वह साइड मिरर में पल भर के लिए नहीं आता इसी स्थिति को ब्लाइंड स्पॉट कहते हैं। यह तब होता है जब मिरर गलत सेट किया हो।

और पढ़िए – रॉयल एनफील्ड की सौतन है यह बाइक, 30 kmpl की माइलेज और 334 सीसी का दमदार इंजन, जानें कीमत

रात व बारिश में भी खतरा

रात के समय जब ओआरवीएम पर पीछे से आ रही गाड़ी की लाइट पड़ती है तो चालक को साफ नहीं देता। वहीं, बारिश के मौसम में साइड मिरर पर पानी पड़ने के कारण भी हम पीछे से आ रहें वाहनों को सही से देख नहीं पाते हैं। ऐसे समय में हमें ड्राइव करते हुए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 29, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें