---विज्ञापन---

ऑटो

Brezza और Punch को पीछे छोड़ ये SUV बनी बेस्ट सेलिंग, बिक्री में बनाया रिकार्ड

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की रेस में हुंडई क्रेटा शामिल हो गई है। Creta की मार्च 2025 में 18,059 यूनिट की बिक्री हुई जिसकी वजह से यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 4, 2025 21:59

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री लगतार बढ़ रही है और  एक बार फिर से कारों की बिक्री में कंपनी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हुंडई की ग्रोथ में एक बार फिर एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) का हाथ है। क्रेटा की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं यह भारत में SUV सेगमेंट में नए मानक स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी बन गई है। क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।आइए एक नजर डालते हैं Creta की बिक्री पर…

मार्च 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Hyundai Creta की मार्च 2025 में 18,059 यूनिट की बिक्री हुई जिसकी वजह से यह एसयूवी भारत की बेस्ट सेलिंग गाड़ी बन गई है। लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है।वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में इसकी 52,898 यूनिट की बिक्री हुई है। इस समय यह देश की सबसे ज्यादा और पसंद की जाने वाली एसयूवी बन गई है।

---विज्ञापन---

शानदार प्रदर्शन

हर महीने क्रेटा की बिक्री तो बढ़ रही है, साथ ही इसकी वार्षिक बिक्री भी जबरदस्त रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,94,871 क्रेटा की बिक्री हुई, जिससे 20% की साल-दर-साल वृद्धि देखने के लिए मिली। इस बिक्री के साथ क्रेटा भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

---विज्ञापन---

Hyundai Creta की पेट्रोल वर्जन का बिक्री में 24% का योगदान है जबकि इलेक्ट्रिक बिक्री में 71% का योगदान रहा। वहीं Creta के सनरूफ वाले वेरिएंट की बिक्री में 69% तक का योगदान रहा। इसके अलावा इसके कनेक्टेड फीचर्स ने कुल बिक्री में 38% तक का योगदान रहा।

Creta के फीचर्स

Hyundai Creta की कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है। यह पेट्रोल, डीजल और  इलेक्ट्रिक ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी साल ऑटो एक्सपो में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ है। क्रेटा 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर और 6 एयरबैग सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 04, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें