---विज्ञापन---

लश्कारे मारते टायर, आलीशान घर जैसा इंटीरियर, यह है गाड़ियों का भविष्य, Watch Video

Hyper punk ev crossover details in hindi: इस न्यू जनरेशन कार में 23 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। इसे बेहद बोल्ड और पोलीगोनल शेप दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2023 13:45
Share :
hyper punk ev crossover bold polygonal exterior mobile studio Watch Video trending video
hyper punk ev crossover

Hyper punk ev crossover details in hindi: कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों में अपना भविष्य तलाश रही हैं। आने वाले सालों में गाड़ियों के इंटीरियर में टचस्क्रीन, इंटरनेट से चलने वाले ऑटोमैटिक सिस्टम बढ़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए निसान ने ग्लोबल मार्केट में अपनी शानदार कार hyper punk ev को शोकेस किया है। यह क्रॉसओवर कार है, जिसमें 2 सीट के साथ ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे मिलते हैं। इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टेक्नोलॉजी है, जो इसमें लाइट और म्यूजिक को ऑटोमैटिक रूप संचालित करती है।

https://www.instagram.com/reel/CzYtl6cLZCM/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

---विज्ञापन---

एयरोडायनेमिक शेप देगा हाई स्पीड

इंस्टाग्राम में वायरल इसकी वीडियो पर कार का एक्सटीरियर बेहद फ्यूचरिस्टिक लग रहा है। इसके फ्रंट को हाई स्पीड के लिए एयरोडायनेमिक शेप दी गई है। वीडियो के अनुसार इसके टायरों पर ट्रायंगल शेप की लाइट लगी हुई है जो चलते हुए बेहद अट्रैक्टिव लगेगी। इसके अलावा ईवी कार होने के चलते इसके पीछे से एग्जॉस्ट गायब हो गया है। इस ट्रेडिंग वीडियो को नेटिजन्स जमकर देख रहे हैं। 4 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक हजार से अधिक लोग तो इसे शेयर कर चुके हैं। लोग कमेंट में इस कार को मिलाजुला रिस्पांस दे रहे हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hyper punk ev

---विज्ञापन---

Hyper punk ev में 23 इंच के टायर साइज

Hyper punk ev में 23 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। इसे बेहद बोल्ड और पोलीगोनल शेप दिया गया है। वहीं, इसका इंटीरियर किसी आलीशान स्टूडियो को मात दे रहा है। वीडियो में दिख रहे इंटीरियर की बात करें तो यह पूरी तरह डिजिटल और टचस्क्रीन है। इंटरनेट कनेक्ट के साथ इसमें बड़ी वाइड साइज स्क्रीन दी हुई है। जिसमें पलक झपकती आंखें और गूगल सपोर्ट मिलता है। बताया जा रहा है कि Nissan Hyper punk ev को बीते दिनों कंपनी ने Tokyo Motor Show 2023 में पेश किया था। कार में रियर में लंबी लाइट स्ट्रीप दी गई है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस न्यू जनरेशन कार के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है। बता दें निसान साल 2030 तक 19 गाड़ियां पेश करने वाली है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 11, 2023 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें