Old Car selling tips: कार बाजार में आये दिन एक नई कार लॉन्च हो जाती है। ऐसे में ग्राहकों के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। कुछ लोग अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार लेते हैं। लेकिन अक्सर उन्हें सही दाम नहीं मिल पाता। अब ऐसे में अगर सही प्लानिंग और स्ट्रेटेजी बनाई जाए तो आप अपनी पुरानी कार को सही दाम में बेच पाएंगे। यहां हम आपको तीन ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी पुरानी कार को महंगे दाम में बेच पाएंगे…
पुरानी कार बेस्ट प्राइस में ऐसे बेचें
कार की सही वैल्यू पता करें
अपनी पुरानी कार को बेचने से पहले बाजार में कार की मार्केट वैल्यू पता करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन कार वैल्यूएशन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो लोकल डीलर्स के पास जाकर अपनी पुरानी कार की वैल्यू पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 3 -4 डीलर्स के पास जाना होगा ताकि आपको सही आइडिया लग सके। अगर आपकी कार की कंडीशन ठीक है तो आप उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रख सकते हैं, ताकि फाइनल मोलभाव के बाद आपको अच्छा रेट मिल सके।
कार की अच्छी कंडीशन दिलाएगी सही दाम
आपकी कार जितनी साफ़-सुथरी होगी उतना ही आपको बेस्ट प्राइस मिलेगा।आपकी कार जितनी साफ़ होगी और दिखने में अच्छी उतना ही आप ज्यादा दाम की उम्मीद कर सकते हैं। कार में कोई स्क्रैच या डेंट आदि हैं, तो उन्हें सही कराएं। इससे कार की वैल्यू बढ़ने में मदद होगी। इसके अलावा, इंजन, ब्रेक, टायर और बैटरी आदि की जांच कराएं। अगर कार में कोई खराबी है तो उसे ठीक करवा लें। कार के सर्विस रिकॉर्ड और इंश्योरेंस पेपर को हमेशा साथ रखें, जिससे खरीददार को भरोसा हो सके।
सही प्लेटफॉर्म चुनें
अपनी कार को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे True value, Spinny, OLX, और Facebook Marketplace का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोकल डीलरों और शोरूम्स से भी संपर्क करके आप अपनी पुरानी कार को अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। अपनी कार बचते समय उसकी खूबियां बताना ना भूलें।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की ऐसे करें देखभाल, सालों साल गाड़ी रहेगी टनाटन