Car Paint Protection: इन दिनों गर्मी काफी तेज पड़ रही है। दिन के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। तेज धूप इंसान ही नहीं गाड़ियों पर भी असर डालती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज धूप से गाड़ी के पेंट पर बहुत बुरा असर पड़ता है,लगातार धूप से पेंट धीरे-धीरे खराब होकर फीका पड़ने लगता है। इतना ही नहीं गाड़ी में इस्तेमाल हुई प्लास्टिक भी ख़राब होने लगती है। अगर आपकी कार भी दिन भर धूप में खड़ी रहती है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कार का पेंट खराब होने से बचा सकते हैं।
ऐसे करें बचाव
गर्मी में अपनी गाड़ी को छांव या ढके हुए स्थान पर पार्क करना चाहिए। ऐसा करने से पेंट को नुकसान नहीं होगा और यह लम्बे समय तक चलेगा। अगर आपकी गाड़ी खुले में खड़ी है तो कोशिश करें कि अपनी गाड़ी को अल्ट्रावायोलेट प्रोटेक्टिव कवर से ढकना चाहिए। नियमित सफाई और वैक्सिंग से न केवल गाड़ी की चमक बरकरार रहती है, बल्कि यह धूप के कारण पेंट को होने वाले नुकसान को कम करती है।
खराब पेंट को ऐसे ठीक करें
अगर धूप में खड़ी गाड़ी का रंग फीका पड़ने लग गया हो तो उसे ठीक करने के लिए सबसे पहले गाड़ी को छांयादार स्थान पर खड़ी करें और पानी और शैम्पू की मदद से धुनाई कर गंदगी को साफ कर दें। अब क्ले बार से खराब हो चुके पेंट वाले हिस्से को रगड़ें और फिर कपड़े से साफ कर दें। इस जगह पॉलिश कार कंपाउंड डालकर गीले बफिंग पैड को हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें। इससे यह कंपाउंड पेंट को चमकदार बना देगा। ऐसा रेगुलर करने से गाड़ी का पेंट हमेशा सही रहेगा और पुराना भी नहीं होगा।
चमकेगी आपकी कार
अब इसके बाद पॉलिश को पैड पर लगाकर खराब हिस्से पर रगड़ें। इसके बाद माइक्रोफाइबर पैड पर थोड़ा-सी पॉलिश लेकर उसे गोलाकार गति से तब तक रगड़ें, जब तक कि पेंट धुंधला न दिखने लगे। कुछ देर बाद एक साफ़ मुलायम कपड़े की मदद से पॉलिश को साफ करें। कुछ देर बाद गाड़ी में आपको चमक नजर आएगी। अगर आप नियमित अपनी गाड़ी की देखभाल करेंगे तो पेंट और पार्ट्स दोनों ही बेहतर होंगे।
यह भी पढ़ें: Types of Gearbox: कितने प्रकार के होते हैं गियरबॉक्स? जानें खूबियां और कमियां