---विज्ञापन---

ऑटो

सावधान! ये 3 बड़ी गलतियां इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर सकती हैं बर्बाद! बढ़ जाएगा खर्चा

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अक्सर कुछ ऐसी गलतियां लोग करते हैं जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक ही रफ़्तार में चलायें। बिना कारण एक्सीलरेट देने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है और आपको कम रेंज मिलती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 13, 2025 14:31

Electric scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड खूब बढ़ रही है। नए-नए मॉडल आने लगे हैं। लेकिन कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद स्कूटर कम रेज देने लगता है। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते है। जबकि कुछ कारण ऐसे भी होते हैं जो हम पता होने के बाद भी करते हैं। EV में सबसे अहम् रोल बैटरी का ही होता है। अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो न सिर्फ आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी साथ ही रेंज भी बढ़ जाएगी। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में..

भारी सामान रखने से बचें

---विज्ञापन---

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं तो आप बहुत गलत कर रहे हैं। ऐसा करने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज ही ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि इससे स्कूटर को ज्यादा जोर लगाना जिसकी वजह से बैटरी तेजी से कम होती है। इतना ही नहीं  रेंज भी कम होने लगती है। इसलिए स्कूटर में उतना ही सामन लोड करें जितना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  गर्मी में ऐसे बढ़ेगी डीजल कार की परफॉरमेंस, बस कर लें ये 5 काम

---विज्ञापन---

बैटरी का रखें ध्यान

स्कूटर की सर्विस और बैटरी को रेगुलर चेक करवाएं। बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने की जगह पर 80-90% तक ही चार्ज करें। इसके साथ ही बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं। ऐसा करने से बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ ही स्कूटर की रेंज भी बढ़ती है। बैटरी का सही रखरखाव करने से उसकी क्षमता बढ़ने के साथ ही लाइफ भी बढ़ती है। इसके अलावा चार्जिंग पॉइंट को भी बराबर चेक करते रहें।

बढ़िया रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक ही रफ़्तार में चलायें। बिना कारण एक्सीलरेट देने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है और आपको कम रेंज मिलती है। स्कूटर की स्पीड 40-60kmph रखें। अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते से ऐसे रूट को चुनें जहां जाम की समस्या कम हो। हमेशा साफ-सुथरे रास्तों  चुने। हमेशा नेविगेशन का इस्तेमाल करें। ड्राइविंग के दुरान रेगनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का इस्तेमाल करें, इब्रेक लगाने पर एनर्जी वापस बैटरी में जाती है, जिससे स्कूटर की रेंज बढ़ती है।

यह भी पढ़ें: Traffic Challan: कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, गाड़ी चलाते समय करें ये 5 काम

First published on: May 13, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें