---विज्ञापन---

ऑटो

3.25 लाख में इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 250km की रेंज, MG Comet से सीधा मुकाबला

Cheapest electric car: देश में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का दौर अब शुरू हो गया है। Vayve Mobility की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार इस समय बाजार में मौजूद है, जो फुल चार्ज में 250km की रेंज ऑफर करती है और सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किमी तक की रेंज देती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 14, 2025 16:13

Cheapest electric car: देश में आने वाले समय में मैक्सिमम घरों में इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल सकती हैं। अब सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी हो गया है और यह चलता ही रहेगा। कंपनियां देश में काफी कम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने में लगी हैं। Vayve Mobility  की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस कार का डिजाइन कॉम्पैक्ट है। इस को कार सूरज की रोशनी और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीकों से चलाई जा सकती है।

3.25 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार

Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार की कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कार तीन वेरिएंट्स में है। 3.25 लाख में ये कार आपको तब मिलेगी जब आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदेंगे, वहीं अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी को खरीदने का खर्च 5.99 लाख (एक्स शोरूम)होगा।

---विज्ञापन---

फुल चार्ज में 250 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। Vayve Mobility ने दावा किया है कि ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ सकती है। सिर्फ 0.50 पैसे में एक किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।

---विज्ञापन---

MG Comet EV से मुकाबला

2025 MG Comet EV की कीमत 4.99 लाख रुपये (बिना बैटरी के) से शुरू होती है। फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल में 17.4 kWh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और रेंज के मामले में यह कार Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार के कहीं ज्यादा बेहतर है। और सबसे बड़ी तो ये है कि MG का भरोसा भी मिल रहा है…

First published on: May 14, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें