Car Care Tips: नई कार की चमक हर किसी को पसंद होती है. कार का रंग सिर्फ उसका लुक नहीं होता, बल्कि यही उसकी पहली पहचान बनता है और आगे चलकर रीसेल वैल्यू पर भी सीधा असर डालता है. खासतौर पर पहली बार कार खरीदने वालों को लगता है कि भारतीय मौसम, धूल-मिट्टी, ट्रैफिक और पार्किंग के हालात में पेंट को नया जैसा रखना मुश्किल है. लेकिन सच यह है कि थोड़ी समझदारी और सही देखभाल से कार की पेंट शाइन लंबे समय तक बरकरार रखी जा सकती है. यहां हम आपको ऐसे 10 आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी कार सालों तक चमकती रहेगी.
ऐसे रखें कार की शाइन बरकरार
1. कार धोने का सही तरीका: टू-बकेट मेथड
कार धोते समय हमेशा दो बाल्टी का इस्तेमाल करें. एक बाल्टी में शैम्पू वाला पानी और दूसरी में साफ पानी रखें, जिसमें आप वॉश मिट को धो सकें. इससे गंदगी दोबारा पेंट पर नहीं रगड़ती और स्वर्ल मार्क्स नहीं बनते. हमेशा pH-बैलेंस्ड कार शैम्पू ही इस्तेमाल करें, डिश वॉश या डिटर्जेंट से बचें क्योंकि ये पेंट की सुरक्षा परत को नुकसान पहुंचाते हैं.
2. गोल नहीं, सीधी लाइन में धोएं
कार को गोल-गोल घुमाकर धोने से खासकर डार्क कलर पर साफ नजर आने वाले स्वर्ल मार्क्स बन जाते हैं. बेहतर है कि हमेशा सीधी लाइन में ऊपर से नीचे की ओर कार धोएं. छत और ऊपरी हिस्सों से शुरुआत करें और नीचे के हिस्सों को आखिर में साफ करें, क्योंकि वहां सबसे ज्यादा गंदगी होती है.
3. धूप में कार धोने से बचें
तेज धूप में या गर्म कार पर पानी डालने से साबुन और पानी जल्दी सूख जाते हैं, जिससे पानी के दाग पड़ जाते हैं. कोशिश करें कि कार को छांव में, सुबह जल्दी या शाम के समय ही धोएं, जब बॉडी ठंडी हो.
4. सिर्फ माइक्रोफाइबर तौलिए से ही सुखाएं
कार धोने के बाद उसे सुखाना भी उतना ही जरूरी है. इसके लिए अच्छी क्वालिटी के माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें. पुराने कपड़े या रुई के कपड़े पेंट पर बारीक खरोंच डाल सकते हैं. सूखी धूल को कभी भी सीधे कपड़े से न पोंछें, इससे पेंट खराब हो सकता है.
5. गंदगी और पक्षियों की बीट को तुरंत साफ करें
पक्षियों की बीट, पेड़ की गोंद और कीचड़ काफी एसिडिक होते हैं. अगर ये ज्यादा देर तक पेंट पर रहें, तो स्थायी दाग छोड़ सकते हैं, खासकर गहरे रंग की कारों पर. कार में हमेशा एक माइक्रोफाइबर कपड़ा और क्विक डिटेलर स्प्रे रखें, ताकि जरूरत पड़ते ही साफ किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कार चलानी आती है, लेकिन संभालना नहीं? ये कार सर्विसिंग और मेंटेनेंस टिप्स मिस कीं तो बढ़ेगा खर्च
6. वैक्स या पेंट सीलेंट से दें सुरक्षा
अगर आपकी कार पर कोई कोटिंग नहीं है, तो हर 3 से 4 महीने में वैक्स या सिंथेटिक पेंट सीलेंट जरूर लगवाएं. इससे पेंट पर एक सुरक्षात्मक परत बनती है, जो धूप, प्रदूषण और हल्की खरोंच से बचाती है और शाइन बनाए रखती है.
7. डार्क कलर कारों के लिए खास सावधानी
काले, डार्क ब्लू या गहरे लाल रंग की कारें देखने में बेहद शानदार लगती हैं, लेकिन उन पर हर छोटी खरोंच नजर आती है. ऑटोमैटिक ब्रश वाली कार वॉश से बचें. ज्यादा धूल वाले इलाकों में रोज हल्के हाथ से माइक्रोफाइबर डस्टर का इस्तेमाल करें और पानी के दाग कम करने के लिए फिल्टर्ड पानी बेहतर रहता है.
8. ब्लोअर से सुखाना बेहतर विकल्प
अगर संभव हो, तो कार को सुखाने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल करें. इससे पेंट के साथ सीधे संपर्क कम होता है और माइक्रो-स्क्रैच का खतरा भी घटता है. डार्क कलर कारों के लिए यह तरीका खासतौर पर फायदेमंद है.
9. क्या PPF लगवाना जरूरी है?
2026 में PPF यानी पेंट प्रोटेक्शन फिल्म को काफी फायदेमंद माना जा रहा है, खासकर महंगी और डार्क कलर कारों के लिए. वैक्स या सिरेमिक कोटिंग के मुकाबले PPF पत्थर की चोट और गहरी खरोंच से भी बचाव करता है. अच्छी क्वालिटी का PPF हीट से खुद ही हल्की खरोंच ठीक कर लेता है.
10. फुल नहीं तो पार्टियल PPF भी है स्मार्ट ऑप्शन
अगर पूरी कार पर PPF लगवाना महंगा लग रहा है, तो फ्रंट बंपर, बोनट, साइड मिरर और डोर एज जैसे हिस्सों पर पार्टियल PPF लगवा सकते हैं. इससे कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा मिल जाती है.
कार की पेंट शाइन बनाए रखना लगातार पॉलिश कराने का काम नहीं है, बल्कि सही तरीके से धोने, समय पर सुरक्षा देने और छोटी गंदगी को तुरंत साफ करने की आदत का नतीजा है. चाहे आप वैक्स चुनें, सिरेमिक कोटिंग या PPF, सही देखभाल से आपकी कार लंबे समय तक नई, चमकदार और अच्छी तरह मेंटेन की हुई दिखेगी.
ये भी पढ़ें- कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा असली माइलेज टेस्टिंग, सरकार ला रही नया नियम










