---विज्ञापन---

AI ऐसे रखेगा आपके हर कदम पर नजर, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की सोचना भी मत

AI tracks your every move: जो लोग आये दिन नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके लिए बुरी खबर है.. अब आपका चालान ट्रैफिक पुलिस नहीं, AI के जरिये होगी...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 2, 2024 13:54
Share :

Intelligent Traffic Management Systems: देश में ट्रैफिक नियमों को सख्त बनाने और नियमों को तोड़ने वालों के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS)लागू किया है। ये सिस्टम ट्रैफिक नियमों की निगरानी और उन्हें लागू करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट की पहचान करके और रेड लाइट जम्प करने वालों का पता लगाने में मदद  करेंगे। यानी अगर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की सोचना भी मत क्योंकि AI की नजर से आप बाख नहीं पायेंगे। इस अन्य नियम को लागू करने का  उद्देश्य लोगों की सेफ्टी के साथ अनुशासित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है। आपको बता दें कि

नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं 

ओवरस्पीडिंग से लेकर हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना गाड़ी चलाने तक न केवल जुर्माना लगता है, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ती है। “ओवरस्पीडिंग, लाल बत्ती पार करना और ट्रिपल राइडिंग कुछ सामान्य उल्लंघन हैं जिनके बारे में लोग आमतौर पर बात करते हैं, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि नई टेक्नोलॉजी भी हैं जो सड़कों और हाइवे पर हर छोटे उल्लंघन का भी पता लगा सकती हैं, जैसे कि गलत रास्ते का पता लगाना, नो पार्किंग डिटेक्शन, और भी बहुत कुछ…

---विज्ञापन---

हालाकि, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की शुरुआत के साथ भारत की सड़कें बदल रही हैं। ये सिस्टम, सरकार के स्मार्ट सिटीज़ मिशन का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य शहरी सुरक्षा को बढ़ाना है और यातायात को स्मूथ बाये रखना है। सड़कों और हाईवे पर लगाए गए कैमरे जुर्माना लगाने के अलावा और भी बहुत कुछ करते हैं; वे सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और अपराध मानचित्रण में योगदान देते हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों में 83,000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए हैं, जिससे ट्रैफिक को मैनेज करना और क्राइम की रोकथाम दोनों में मदद मिल रही है।

---विज्ञापन---

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) करता है ऐसे काम 

अब वो दिन गए जब ट्रैफिक पुलिस मैन्युअल जांच के द्वार अपराधियों को पकड़ने का काम अक्रती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) अब सटीक पहचान और प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र स्तर पर हैं।

अपने आप होगी नंबर प्लेट की पहचान

ANPR तकनीक से लैस कैमरे,  गाड़ियों वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरों को तुरंत पकड़ और पहचान सकते हैं। चाहे वह तेज रफ्तार कार हो या अवैध रूप से पार्क की गई कार हो। इस टेक्नोलॉजी की मदद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का बच पाना आसान नहीं होगा।

पूरे देश में लागू होगा सिस्टम!

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को धीरे –धीरे पूरी देश में लागू किया जाएगा। ऐसे में इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है.. और वो है ट्रैफिक नियमों का पूरी ईमानदारी से पालना करना। दिल्ली में रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 500 चौराहों पर ये AI कैमरे लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत साल 2025 से होगी

यह भी पढ़ें: नए मॉडल और डिस्काउंट से चमका ऑटो सेक्टर, देश में बढ़ी कार और बाइक की बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 02, 2024 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें