---विज्ञापन---

ऑटो

Honda ने पेश की नई Shine 100 DX, बुकिंग 1 अगस्त से होगी शुरू

Honda Shine 100 DX: नई शाइन 100DX से पर्उदा उठ गया है।  शाइन सीरीज में तीन मॉडल कंपनी के पास हैं, जिनमें शाइन 100 DX, शाइन 100 और शाइन 125 शामिल हैं। नई शाइन 100DX का सीधा मुकाबला हीरो मोटकॉर्प स्प्लेंडर प्लस से होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 23, 2025 14:29

Honda Shine 100 DX: होंडा ने भारत में अपनी नई शाइन 100DX को पेश कर दिया है। लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नही हुआ है बाइक की बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। डिलीवरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब शाइन सीरीज में तीन मॉडल कंपनी के पास हैं, जिनमें शाइन 100 DX, शाइन 100 और शाइन 125 शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई शाइन की कीमत कम रहने वाली है। नई शाइन 100DX का सीधा मुकाबला हीरो मोटकॉर्प स्प्लेंडर प्लस से होगा।

Shine 100 DX: इंजन और पावर

नई शाइन DX मे 98.98cc में एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा ही जो 7.28bhpऔर 8.04Nm  का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इंजन बेहतर माइलेज के साथ दमदार परफॉरमेंस देगा। आपको बता दें कि यही इंजन शाइन 100 को भी पावर देता है।

---विज्ञापन---

Shine 100 DX: बड़ा डूएल टैंक

नई होंडा शाइन 100 DX में बड़ा फ्यूल टैंक दिया है और इस पर बोल्ड ग्राफिक्स दिए गये हैं।  यह बाइक दिखने में प्रीमियम नजर आती है। इस बाइक में एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज, रेंज, स्पीड और सर्विस इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक मौजूदा शाइन 100की तुलना में ज्याद मॉडर्न डिजाइन में है। नई शाइन 100DX में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमे  ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे कलर शमिल हैं। इस बाइक में 17 इंच के एलाय व्हील्स दिए हैं।

---विज्ञापन---

Shine 100 DX: डायमेंशन और वजन 

Length 1955mm
Width 754mm
Height 1050mm
Wheelbase 1245mm
Ground clearance 168mm
Kerb weight 103 kg
Seat length 677mm
Seat height 786mm
Fuel tank capacity 10.0 L

नई शाइन 100 DX को खास डेली यूज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। बाइक का कम वजन इसे हैवी ट्रैफिक में चलाने की आजादी देता है। इसकी लंबी सीट सॉफ्ट है जिसकी वजह से कफी देर बाइक की सवारी करने में आपको दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Renault की सस्ती 7 सीटर Triber आज होगी लॉन्च! नये Logo के साथ होंगे बड़े बदलाव

First published on: Jul 23, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें