---विज्ञापन---

Honda Hness CB350: कम्पलीट फैमिली बाइक है, सीट डिजाइन ऐसा की लंबी दूरी पर नहीं होगी थकान

Honda Hness CB350: अकसर हम किसी परिजन या दोस्त के साथ बाइक पर लॉन्ग रूट पर जाने का प्लान करते हैं। इसी सेगमेंट में होंडा की एक बाइक है Honda Hness CB350. इसमें 35 kmpl की हाई माइलेज और 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इसे लंबी दूरी के सफर के लिए एकदम मुफीद बनाता […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 6, 2023 13:09
Share :
Honda Hness CB350
Honda Hness CB350

Honda Hness CB350: अकसर हम किसी परिजन या दोस्त के साथ बाइक पर लॉन्ग रूट पर जाने का प्लान करते हैं। इसी सेगमेंट में होंडा की एक बाइक है Honda Hness CB350. इसमें 35 kmpl की हाई माइलेज और 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इसे लंबी दूरी के सफर के लिए एकदम मुफीद बनाता है।

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Hness CB350 में 348.36 cc का बड़ा इंजन है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 181 kg का कुल वजन है जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना और कम जगह से निकालना आसान है। इसकी सीट हाई 800 mm है।

---विज्ञापन---

यह street bike है

Honda की इस बाइक को street bike कहते हैं। यह बाजार में शुरूआती कीमत 2,50,893 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। इसमें फिलहाल तीन वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका टॉप मॉडल 2,56,641 रुपये एक्स शोरूम है। इसका धाकड़ इंजन 20.78 bhp की पावर देता है और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

इसमें split seat setup मिलता है

Honda Hness CB350 में सेफ्टी के लिए anti-locking braking system मिलता है। जो सड़क हादसे के दौरान बचाव करने में मददगार है। इसमें split seat setup दिया गया है। अलग-अलग सीट होने के चलते लंबे सफर पर ज्यादा थकान नहीं होती। इसमें क्रोम मिरर है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है।

19 इंच के बड़े अलॉय व्हील

इसमें बड़े 18 और 19 इंच अलॉय व्हील का विकल्प मिलता है। इसमें एबीएस, फ्रंट में टेलीस्कोपिक forks और रियर में डबल शॉक सस्पेंशन मिलता है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 और Jawa 42 से है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 06, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें