---विज्ञापन---

Honda Elevate SUV कल होगी लॉन्च, इवेंट को लाइव कैसे देखें? जानें

Honda Elevate SUV: Honda Elevate SUV कल (6 जून) भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Honda Elevate SUV ऐसे समय में आई है जब देश में मिड-साइज़ SUV बाज़ार फल-फूल रहा है और बिक्री पहले से बेहतर है। लगभग हर वाहन निर्माता के पास उस सेगमेंट में एक उत्पाद […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 12, 2023 13:14
Share :

Honda Elevate SUV: Honda Elevate SUV कल (6 जून) भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Honda Elevate SUV ऐसे समय में आई है जब देश में मिड-साइज़ SUV बाज़ार फल-फूल रहा है और बिक्री पहले से बेहतर है। लगभग हर वाहन निर्माता के पास उस सेगमेंट में एक उत्पाद है और अब जापानी दिग्गज प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

नई होंडा एलिवेट एसयूवी उस सेगमेंट में कंपनी की पहली पेशकश होगी, जिसमें Hyundai Creta, Tata Harrier, Jeep Compass, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder और अन्य का दबदबा है। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, होंडा एलिवेट का वर्ल्ड प्रीमियर कल हो रहा है और दुनिया भर के दर्शकों के लिए यूट्यूब पर दोपहर 12 बजे विशाल कार्यक्रम लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः एक-दूसरे की जानी दुश्मन हैं यह कार, Verna की माइलेज 19 Kmph और Nexon की कीमत 8 लाख से कम, जानें कंपैरिजन

Honda Elevate SUV का डिजाइन

जहां तक टीजर इमेज या लीक हुए स्पाई शॉट्स की बात है, होंडा एलिवेट एसयूवी सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में थोड़ी आलीशान और शाही लगती है। यह कार काफी हद तक Honda HR-V SUV के समान होगी जो पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक रही है।

एसयूवी के फ्रंट में स्लीप एलईडी डीआरएल और हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ क्रोम ग्रिल है। कार में डायमंड-कट एलॉय व्हील और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट सेटअप मिलने की भी उम्मीद है।

कार में मिलेगा 360 डिग्री कैमरा

Honda की NEW SUV में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें छह एयरबेग, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्टेंट मिलेगा। इसमें LED हैंडलैंप, circular fog lamps और डीआरएल हैं। यह एसयूवी 4.3 मीटर की होगी। कार एक्सपर्ट का कहना है कि यह कार बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 05, 2023 05:09 PM
संबंधित खबरें