Honda Elevate: होंडा अपनी गाड़ियों की सॉलिड बिल्डक्वालिटी के लिए जाना जाता है। कंपनी के दमदार इंजन लोगों को सालों का भरोसा देते हैं। आइए आपको इस सेगमेंट में कंपनी की नई धांसू कार Honda Elevate के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
कार की ऊंचाई 1,650 mm दी गई है
बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। कार में 360 डिग्री कैमरा है, चालक को आसपास का बड़ा व्यू देता है। इस कार की ऊंचाई 1,650 mm दी गई है। जिससे खराब रास्तों में इसे चलाने में परेशानी नहीं आती है। बाजार में यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara को टक्कर देती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कंपनी की यह 5 सीटर स्टाइलिश कार है। Honda Elevate में 1498 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, टेल लाइट्स समेत सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया था। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कार की लंबाई 4,312 mm की है
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी अपनी इस न्यू जेनरेशन कार को शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर सकती है। कार की लंबाई 4,312 mm की है। कार में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है
Honda Elevate आगामी सितंबर 2023 में लॉन्च होगी। इसमें सिंगल व डुअल-टोन कलर ऑफर किए जाएंगे। कार में लंबे रास्तों में अधिक सामान लेकर सफर करने के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसमें और सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है।
Honda Elevate की चौड़ाई 1,790 mm की है।
इसमें अलॉय व्हील्स, एयरबैग, एबीएस मिलेगा। Honda Elevate की चौड़ाई 1,790 mm की है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये में ऑफर होगी। इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सर्कुलर फॉग लैंप और डीआरएल दिया गया है। कार 119.35 bhp की पावर देगी।