Honda Activa H Smart Launch: होंडा ने अपने एक्टिवा 6जी का नया वेरिएंट होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट सोमवार को लॉन्च कर दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने इसे खास एच-स्मार्ट तकनीक के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी के मुताबिक उसका होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट सिक्सथ जेनरेशन मॉडल पर आधारित है।

honda activa h smart launch
स्कूटर तीन ट्रिम्स में बाजार में मिलेगा
जानकारी के मुताबिक नया होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर तीन ट्रिम्स में बाजार में मिलेगा। यह मॉडल होंगे स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट। इनकी कीमत ₹74,536, ₹77,036 और ₹80,537 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के अनुसार स्कूटर के साथ Smart Key दी जा रही है। जिसकी मदद से बिना फिजिकल टच किए स्कूटर को करीब दो मीटर की दूरी से बंद व स्टार्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस स्मार्ट की के इस्तेमाल से बिना चाबी लगाए भी स्कूटर चालू कर सकते हैं। बस चाबी स्कूटर से दो मीटर के दायरे में होनी चाहिए।
और पढ़िए –अरे ये क्या? चुनिंदा सरकारी गाड़ियों का कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन! जानिए क्यों होगी कबाड़ घोषित
इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच है
होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच है। पहले से बड़ा व्हीलबेस, लंबा फुटबोर्ड एरिया, नया पासिंग स्विच और डीसी एलईडी हेडलैंप है। स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया जा रहा है। इसमें 110 सीसी PGM-FI इंजन है जो OBD2 के अनुसार डिजाइन है। इसमें यह स्मार्ट पावर (ईएसपी) तकनीक है। इसमें अपडेटेड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, बेहतर स्मार्ट टंबल टेक्नोलॉजी, एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन भी दिया जा रहा है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें