---विज्ञापन---

Honda Activa की क्यों है हाई डिमांड? 5 पॉइंट में समझे इसकी खासियत

Honda Activa 6G का बेस मॉडल 89,889 रुपये ऑन रोड पर आता है। इस स्मार्ट स्कूटर के फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके आगे 12 इंच और रियर सीट पर 10 इंच के टायर साइज मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 10, 2024 19:08
Share :
Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa scooters details in hindi: होंडा एक्टिवा कंपनी का हाई सेल स्कूटर है, बाजार में इसकी हाई डिमांड है। किफायती कीमत पर मिलने वाले इस स्कूटर में हाई माइलेज मिलती है। यह स्कूटर डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक की सेफ्टी के साथ आता है। इसमें पूरी फैमिली की एक साथ राइड के लिए चौड़ी और सिंगल पीस सीट मिलती है। स्कूटर में चौड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार मिलता है। स्कूटर में हाई पावर इंजन और न्यू जनरेशन के लिए जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको इस खबर में Honda Activa 6G और Honda Activa 125 दोनों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

 

 

 

1. Honda Activa का इंजन पावर और स्पीड

Honda Activa 6G स्टाइलिश लुक में आता है, इसमें यंगस्टर्स के लिए 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये स्कूटर दमदार 109.51 cc का पावरट्रेन में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने इस स्कूटर में 5 वेरिएंट दे रही है, कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 85 Kmph तक की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर 7.73 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देता है। उधर, Activa 125 में 124 cc का हाई माइलेज इंजन दिया गया है। यह दमदार स्कूटर 8.18 bhp की पावर पर 6,500 rpm और 10.3 Nm के टॉर्क पर 5,000 rpm जनरेट करता है।

 

 

2. Honda Activa के लुक्स और डिजाइन

कम्फर्ट राइड के लिए स्कूटर में सिंगल पीस सीट दी गई है। इसमें बड़ा लैग स्पेस दिया है। इसमें पकड़ने में आरामदायक सिंपल हैंडलबार दिया गया है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे इससे खराब रास्तों पर आरामदायक सफर मिलता है। इसें अलॉय व्हील और स्मार्ट फ्रंट लुक मिलता है। Honda Activa 125 में 712 mm की सीट हाइट दी गई है। इसमें डिजिटल कंसोल, ओडोमीटर और सिंपल हैंडलबार आता है।

 

 

इस साल किस महीने कितना बिका Honda Activa
माह 
संख्या
जनवरी 2024
173760
फरवरी
200134
मार्च
155931
अप्रैल
260300

 

3. Honda Activa के दमदार फीचर्स और वजन जानें

स्कूटर में 106 kg का वजन दिया गया है। होंडा के इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। स्कूटर में डिजिटल कंसोल और चौड़ी सीट साइज मिलती है। Activa 125 में 12 इंज के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है, जिसमें लैपटॉप, हेलमेट और अन्य सामान आसानी से आता जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स मिलती हैं।

 

4. Honda Activa की कीमत और माइलेज

Honda Activa 6G का बेस मॉडल 89,889 रुपये ऑन रोड पर आता है। इस स्मार्ट स्कूटर के फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके आगे 12 इंच और रियर सीट पर 10 इंच के टायर साइज मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 47 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेता है। स्कूटर में एलईडी लाइट और सिंपल हैंडलबार आता है। बता दें स्कूटर का टॉप मॉडल 96,984 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। Honda Activa 125 का बेस मॉडल 93788 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1,03 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इसमें 46.5 kmpl की माइलेज का दावा करती है।

 

 

 

5. Honda Activa में ये खामियां भी..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों स्कूटरों के ब्रेक को और बेहतर बनाकर दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक की सेफ्टी दी जा सकती थी। इसके अलावा इसके रियर सस्पेंशन पावर को और हैवी दिया जाना चाहिए, ताकि टूटी सड़क पर कम झटके लगे।

 

ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak 2901 ने Ola S1 Air और Ather Rizta की उड़ाई नींद, 123 Km की ड्राइविंग रेंज

ये भी पढ़ें: Yamaha ने पेश किया अपना नया स्कूटर Fascino S, बाजार में इससे सस्ते मिल रहे ये 3 स्कूटर

First published on: Jun 10, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें