E Bike: इंडिया में बदलते टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद की जा रही हैं। लोग घर के आसपास सामान लेने जाना हो या फिर ऑफिस E Bike का विकल्प चुन रहे हैं। इसी बीच Himiway कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपने तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने इन्हें Himiway Pony Electric Bike, Himiway Rambler और Himiway Rhino नाम दिया है। इन इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
मिनी और सिटी दोनों का विकल्प
Himiway Pony साइकिल मिनी बाइक है। इसमें 300 W की पावर मोटर के साथ दिया जा रहा है। यह ई बाइक सिंगल चार्ज में 32 किलोमीटर तक चलती है। वहीं, Himiway Rambler कंपनी की सिटी ई बाइक है। जो स्पीड के साथ कंफर्ट भी देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 500 W की पावर मोटर के साथ मिलती है और सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
40 हजार से कीमत स्टार्ट
Himiway Rhino ड्यूल बैटरी इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल है। जिसमें 1000 W की मोटर मिलती है। यह मोटर पीक टॉर्क 85 Nm तक जेनरेट करती है तो पहाड़ों या खराब रास्तों के लिए बेस्ट है। कंपनी की यह सिंगल चार्ज पर सबसे अधिक 160 किलोमीटर तक चलती है। डिस्काउंट के बाद Himiway Rhino 2,47,438 लाख रुपये, Rambler 1,07,176 लाख रुपये और Himiway Pony 41,170 रुपये में बाजार में उपलब्ध है।