---विज्ञापन---

ऑटो

जुलाई में महंगी हो सकती है देश की No.1 बाइक, कंपनी ने दिया हिंट

Hero Splendor Plus: हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमत में इजाफा करने जा रही है। एक विज्ञापन में कंपनी ने हिंट दे दिया है। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए कंपनी ने ऑफर्स भी पेश किये हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 30, 2025 16:23

Hero Splendor Plus: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक को महंगा करने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक कंपनी अगले महीने स्प्लेंडर प्लस कीमत में इजाफा कर सकती है। एक अख़बार में छपे विज्ञापन में कंपनी ने हिंट दे दिया है। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए ऑफर्स भी पेश किये गये हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नही मिली है कि बाइक की कीमत में कितना इजाफा होगा, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही डील फाइनल करें और पैसो की बचत करें। आइये जानते हैं स्प्लेंडर प्लस की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Hero Splendor Plus

---विज्ञापन---

कीमत और ऑफर्स

स्प्लेंडर प्लस पर 7500 रुपये का कैशबैक मिलेगा इसके अलावा रोजाना 99 रुपये देकर आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते है। यह ऑफर सिर्फ 1 जुलाई तक तक मान्य है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो Splendor प्लस में 100cc का i3s इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट ऑफर है और यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की वजह से 6000 किलोमीटर तक सर्विस करवाने की जरूरत नहीं पड़ती। एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी।

---विज्ञापन---

फीचर्स 

इस बाइक का डिजाइन आज भी एक दम सिंपल है। इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज, स्पीड एंड लो फ्यूल की जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं बाइक में ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS, USB पोर्ट और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग के इस बाइक में ड्रम एंड कॉम्बी ब्रेक और 18 इंच के टायर्स दिए गये हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक है। इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से है, जिसकी कीमत 68 हजार रुपये से शुरू है।

यह भी पढ़े: 6.14 लाख की कार पर 86000 का डिस्काउंट! ऑफर कुछ ही समय के लिए

First published on: Jun 30, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें