---विज्ञापन---

ऑटो

नई Hero HF Deluxe Pro भारत में हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ 73550 रुपये

हीरो मोटोक्रॉप ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक नई New HF Deluxe Pro को इस बार लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 73,550 रुपये रखी हुई है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें आपको देखने को मिलने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 23, 2025 00:59

New HF Deluxe Pro: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोक्रॉप ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक नई New HF Deluxe Pro को इस बार लॉन्च किया है। HF 100 और HF Delux पहले ही बाजार में मौजूद हैं लेकिन अब HF Deluxe Pro पिछले मॉडल्स से थोड़ी एडवांस्ड है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 73,550 रुपये रखी हुई है। आइये जानते  हैं क्या कुछ खास और नया इसमें आपको देखने को मिलने वाला है। अगर आप एक 100cc बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

नई HF Deluxe Pro में क्या नया?

हीरो की नई HF Deluxe Pro का लुक फ्रेश नजर आता है। बाइक का लुक बोल्ड है, फ्यूल टैंक और अन्य पार्ट्स पर स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गये हैं। बाइक में नए ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसमें नई LED हेडलाइट दी गई है। डिजाइन के मामले में नई HF Deluxe Pro यूथ के साथ फैमिली क्लास को पसंद आ सकती है।

इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जो काफी रिच और कलरफुल है। बाइक 18 इंच के टायर्स लगे हैं। बाइक  के रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके रियर सस्पेंशन को 2 स्टेप एडजस्ट किया जा सकता है।  बाइक के टायर्स और सस्पेंशन बेहतर और आराम राइड का अनुभव देने में मदद करते हैं। बाइक में लगे दोनों टायर्स बेहतर ग्रिप देने में मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और माइलेज

नई HF Deluxe Pro में 97.2cc का इंजन लगा है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन i3S (Idle Stop-Start System) टेक्नोलॉजी के साथ है जो हर कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखता है। यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफ़र करता है। यह  इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक कितना माइलेज ऑफर करती है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: भारत में इन 5 बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर हीरो का कब्जा

First published on: Jul 23, 2025 12:59 AM

संबंधित खबरें