---विज्ञापन---

Hero extreme 250r और XPulse 210 ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च, जानिये कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्सट्रीम 250R को लॉन्च कर दिया है। यह एक्संट 2.5R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड करिज्मा XMR 250 का नेकेड एडिशन है। बाइक बेहद स्पोर्टी है  इसके साथ ही हीरो ने एक्सपल्स 210 को भी लॉन्च कर दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Jan 19, 2025 05:30
Share :

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्सट्रीम 250R को लॉन्च कर दिया है। यह एक्संट 2.5R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड करिज्मा XMR 250 का नेकेड एडिशन है। बाइक बेहद स्पोर्टी है  इसके साथ ही हीरो ने एक्सपल्स 210 को भी लॉन्च कर दिया है। इसकी स्टाइलिंग हीरो एक्सपल्स 200 4V से मिलती-जुलती है। इसमें नए फीचर्स करिज्मा XMR 210 से लिए गए बड़े इंजन से लैस है। आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और इंजन डिटेल्स…

---विज्ञापन---

XPulse 210:कीमत और फीचर्स

इस बाइक में पावर के लिए 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया है। यह 24.6bhp की पावर और 20.7Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये रखी है। डेली यूज और हाईवे पर इसकी परफॉरमेंस बेहतर है।

इस बाइक ड्यूल-स्पोर्ट बाइक में एक गोल LED हेडलाइट है, जिसके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर है और इसमें LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्यूबलर हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट है। बाइक में 4.2-इंच TFT कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LED रोशनी की सुविधा है। सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रैवल वाले टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है। इसके फ्रंट में 21-इंच के और रियर में 18-इंच के स्पोक व्हील्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है।

---विज्ञापन---

Extreme 250r: कीमत और फीचर्स

हीरो एक्सट्रीम 250R में नया 250cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है। जो 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें LED DRL के साथ कोणीय LED हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक और पीछे के हिस्से में LED टेललैंप क्लस्टर है, जबकि नंबर प्लेट स्विंगआर्म पर लगी हुई है।

बाइक में स्प्लिट-सीट, ग्रैब रेल, सिल्वर हीट शील्ड के साथ एग्जॉस्ट पाइप, प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ गोल्डन रंग के USD फोर्क और मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ सिंगल-डिस्क, 17-इंच टायर्स और से लैस है।मोटरसाइकिल में एक्सट्रीम 250R महज 3.25 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम 1.80 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: 90000 रुपये में होंडा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 80 किलोमीटर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 19, 2025 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें