---विज्ञापन---

Hero की दो जबरदस्त बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Hero Mavrick 440 Xtreme 125R Launch in India : Hero ने भारतीय बाजार में अपनी दो जबरदस्त बाइक को लॉन्च कर दिया है। आइये इन दोनों मोटरसाइकिल कि कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 23, 2024 16:32
Share :
Hero Mavrick 440 Xtreme 125R

Hero Mavrick 440 Xtreme 125R Launch in India: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दो नई मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440, Xtreme 125R भारत में लॉन्च कर दी हैं। ये दोनों ही बाइक्स अपने सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर ऑफर कर रही हैं। मावरिक 440 की बात करें तो यह मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर तैयार की गई है और X440 रोडस्टर पर बेस्ड है। बता दें कि यह कंपनी द्वारा पेश की गई पहली प्रीमियम सेगमेंट 400cc+ बाइक है।

Hero Xtreme 125R

वहीं बात करें Xtreme 125R कि तो हीरो ने इसे 95,000-99,500 रुपये की कीमत पर पेश किया है। यह एक 125cc बाइक है जो एक प्रीमियम और स्पोर्टी लुक के साथ आती है जिसमें सिंगल-चैनल ABS और ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Xtreme 125R को पावर देने के लिए एक नया एयर-कूल्ड, 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8,000rpm पर 11.5hp जनरेट करती है, जो बजाज पल्सर NS125 को छोड़कर, इस सेगमेंट में लगभग हर बाइक से एक कदम आगे है। हीरो का दावा है कि Xtreme 125R की माइलेज 66kpl है।

वीडियो से भी जानें Hero Xtreme 125R के बारे में

ये भी पढ़ें: Maruti की 9 Luxury Cars हुईं सस्ती! नहीं लगेगा कोई टैक्स

Hero Mavrick 440

जबकि दूसरी तरफ मावरिक 440 में एच-आकार की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है। इंजन के मामले में भी ये काफी पावरफुल है यह बाइक 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है जो 27 एचपी की मैक्सिमम पावर और 36 एनएम का पीक टॉर्क ऑफर करती है। इंजन की पावर को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के जरिए से एफ्फिसेंटली मैनेज किया गया है।

तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च

मावरिक 440 लाइनअप के तहत कंपनी ने तीन वेरिएंट पेश किए हैं जिसमें बेस वेरिएंट: इस वेरिएंट में स्पोक व्हील हैं और यह वाइट कलर में उपलब्ध है। मिड वेरिएंट: इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे मिड वेरिएंट नीले और लाल मेटल अलॉयज मिलते है। टॉप वेरिएंट: टॉप-टियर वेरिएंट में ब्लैक और मैट ब्लैक डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं। मावरिक 440 के लिए बुकिंग फरवरी 2024 में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल में शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Honda NX500 भारत में लॉन्च, दूसरी Bikes से कैसे अलग?

ये भी पढ़ें: एक दूसरे से कितनी अलग है महिंद्रा और टोयोटा की नई कार?

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 23, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें