---विज्ञापन---

Hero की नई Karizma XMR, या फिर Pulsar N250 कौन सी बाइक बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

Hero Karizma XMR VS Bajaj Pulsar N250: कभी जवां दिलों की धड़कन रही Hero की Karizma नए अवतार में पेश की गई है। इस बाइक में धाकड़ इंजन और स्टाइलिश लुक मिलती है। बाजार में यह Bajaj Pulsar की N250 को टक्कर देती है। आइए इन दोनों बाइक के फीचर और कीमत के बारे में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 1, 2023 19:15
Share :
Hero Karizma XMR VS Bajaj Pulsar N250
Hero Karizma XMR VS Bajaj Pulsar N250

Hero Karizma XMR VS Bajaj Pulsar N250: कभी जवां दिलों की धड़कन रही Hero की Karizma नए अवतार में पेश की गई है। इस बाइक में धाकड़ इंजन और स्टाइलिश लुक मिलती है। बाजार में यह Bajaj Pulsar की N250 को टक्कर देती है। आइए इन दोनों बाइक के फीचर और कीमत के बारे में आपको बताते हैं।

Hero Karizma XMR

इसमें पहली बार लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। Hero Karizma XMR शुरुआती कीमत 1.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 210 cc का जानदार इंजन मिलता है। Hero Karizma XMR में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 25.15 bhp की पावर जेनरेट होती है। बाइक में 20.4 Nm का टॉर्क मिलेगा।

---विज्ञापन---

11 लीटर का फ्यूल टैंक

इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक की सीट हाइट 810 mm है और इस स्टाइलिश बाइक में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन है। 3000 रुपये में इसकी बुकिंग ली जा रह है। Hero Karizma XMR में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, LED हेडलाइट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

Bajaj Pulsar N250

बाइक में सिंगल पीस हैंडलबार दिए गए हैं। इस स्पोर्ट्स लुक बाइक में 35 kmpl की माइलेज मिलती है। इसके दोनों पहियों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj Pulsar N250 में ड्यूल चैनल ABS मिलता है। इसमें 249.07 cc का इंजन है, जो सड़क पर 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की यह स्ट्रीट फाइटर स्टाइलिश बाइक है, जिसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

चार्जिंग पोर्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील

यह शुरुआती कीमत 1.36 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस डैशिंग लुक बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 में तीन कलर ऑफर किए जाते हैं। इसमें चार्जिंग पोर्ट, 17-इंच के अलॉय व्हील, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल लेवल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Sep 01, 2023 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें