Hero Scooters: हीरो अपने स्कूटर में हमेशा नया डिजाइन और दमदार इंजन देता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक मिड सेगमेंट धांसू स्कूटर है Hero Destini 125 Xtec. यह सिंगल सिलेंडर स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह स्कूटर दमदार 9 bhp की पावर और 7,000 rpm जेनरेट करता है।
स्कूटर में रियरव्यू मिरर और हैंडलबार काउल
यह स्कूटर शुरूआती कीमत 85,882 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसके तीन वेरिएंट और सात कलर मिलते हैं। इसका टॉप वेरिएंट 100847 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में रियरव्यू मिरर और हैंडलबार काउल दिया गया है।
5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है
Destini 125 Xtec में कुल वजन 114 kg है इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें LED हेडलाइट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल अलर्ट, USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्रोम हाइलाइट्स और बैकरेस्ट दिया गया है।
फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर है। जो खराब रास्तों पर राइडर को झटके नहीं लगने देते। यह स्कूटर बाजार में मौजूद TVS Jupiter 125, Yamaha Fascino 125, और Suzuki Access 125 से मुकाबला करता है।