---विज्ञापन---

ऑटो

दिवाली से पहले Hero ने निकाला एक्टिवा से सस्ता Destini 110 स्कूटर, स्टाइल और कम्फर्ट का कॉम्बो, जानें कीमत, माइलेज समेत सबकुछ

Hero MotoCorp ने भारत में नया Destini 110 स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें लंबी सीट और फैमिली-फ्रेंडली फीचर्स मिलते हैं. आइए जानतें है इसकी डिजइन, कलर और सेफ्टी डिटेल्स कीमत और माइलेज डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 23, 2025 16:18
Hero Destini 110 स्कूटर भारत में लॉन्च
Hero Destini 110 स्कूटर भारत में लॉन्च(News 24 GFX)

Hero Destini 110 Scooter: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक, Hero MotoCorp ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल जोड़ा है. कंपनी ने Destini 110 लॉन्च किया है, जिसे खासतौर पर फैमिली यूजर्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और फर्स्ट-टाइम स्कूटर बायर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसकी कीमत 72,000 रुपये (VX ड्रम) से शुरू होकर 79,000 रुपये (ZX डिस्क) तक जाती है (एक्स-शोरूम दिल्ली).

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

Destini 110 में 110cc का इंजन दिया गया है, जो 7,250 rpm पर 8 bhp पावर और 8.87 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें कंपनी की i3s (Idle Stop-Start System) तकनीक और वन-वे क्लच भी शामिल है. Hero का दावा है कि यह स्कूटर 56.2 kmpl का माइलेज देता है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है.

---विज्ञापन---

स्टाइलिश डिजाइन और रेट्रो टच

डिजाइन के मामले में Destini 110 को एक नियो-रेट्रो लुक दिया गया है. इसमें क्रोम एक्सेंट, प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प और ब्रांड का सिग्नेचर H-शेप्ड LED टेललैम्प दिया गया है. इसका लुक इस तरह से तैयार किया गया है कि यह यंग राइडर्स और फैमिली दोनों को अट्रैक्ट करे.

कम्फर्ट और कंवीनियंस फीचर्स

यह स्कूटर सेगमेंट में सबसे लंबी 785mm सीट के साथ आता है, जिसमें इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट भी है. साथ ही इसमें स्पेशस लेगरूम और चौड़ा प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो 12-इंच व्हील्स पर चलता है. कंवीनियंस के लिए इसमें फ्रंट ग्लव बॉक्स, बूट लैंप और एनालॉग-डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.

---विज्ञापन---

ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बॉडी

Destini 110 की मजबूती पर भी खास ध्यान दिया गया है. इसमें तीन बड़े मेटल बॉडी पैनल्स लगे हैं, जो इसकी लाइफ को और लंबा बनाते हैं और इसे ज्यादा स्टर्डी बनाते हैं.

कलर ऑप्शंस

हीरो ने इस स्कूटर को कुल 5 रंगों में लॉन्च किया है-

  • VX वेरिएंट: Eternal White, Matt Steel Grey और Nexus Blue
  • ZX वेरिएंट: Aqua Grey, Nexus Blue और Groovy Red

Hero Destini 110 एक ऐसा पैकेज है जिसमें माइलेज, कम्फर्ट, सेफ्टी और स्टाइल सबकुछ बैलेंस किया गया है. यह फैमिली राइडर्स और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रीमियम बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज, TVS Apache 310 सीरीज 26,909 रुपये तक सस्ती

First published on: Sep 23, 2025 03:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.