Harley-Davidson X 440: हार्ले-डेविडसन ने सोमवार रात इंडिया में अपनी धाकड़ बाइक X440 को लॉन्च कर दी। इस दमदार बाइक की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसका टॉप वैरिएंट 2.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आएगा।
बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स
Harley-Davidson X 440 में जानदार 440cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन सड़क पर 27 hp की पावर और 38 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है।
बेस वैरिएंट में स्पॉक रिम दिया गए हैं
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट में स्पॉक रिम दिए गए हैं। वहीं, टॉप वैरिएंट में TFT डैश, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। Harley-Davidson X440 में एयर ऑयल-कूल्ड, इंजन दिया गया है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield को टक्कर देगी।
सिंगल-सिलेंडर इंजन जो 6,000 rpm देता है
इस धांसू बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन जो 6,000 rpm देता है। Harley-Davidson X 440 का इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम है जो 43 मिमी यूएसडी फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ मिलता है। यह सस्पेंशन राइडर को खराब रास्ते पर झटके नहीं लगने देता।
13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है
बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल एबीएस सिस्टम है। बाइक का कुल वजन 190.5 kg का है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। फिलहाल इसमें तीन वैरिएंट Denim, Vivid और S ऑफर किए गए हैं।
मिड-सेट फुटपेग और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर
हार्ले ने इस नई बाइक को इंडिया में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार किया है। कंपनी ने Harley-Davidson X 440 की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग ले रही है। इसमें मिड-सेट फुटपेग, फ्लैट हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।